शेयर बाजार में लगी आठ लाख करोड़ की चपत

 15 Apr 2024  453

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज शेयर बाज़ार में भारी गिरावट आने से हड़कंप मचा हुआ है। बीएसई सेंसेक्स में आज जबरदस्त गिरावट देखने को मिली। आज चल रहे कारोबार में हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, एसबीआई और विप्रो 1 फीसदी से ज्यादा नीचे हैं। 12 अप्रैल को पिछले कारोबारी सत्र में दर्ज किए गए 399.67 लाख करोड़ रुपये के मूल्यांकन की तुलना में निवेशकों की संपत्ति 8.21 लाख करोड़ रुपये घटकर 391.46 लाख करोड़ रुपए हो गई। बीएसई पर सभी 19 सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। कैपिटल गुड्स, बैंकिंग, ऑटो, आईटी, ऑयल एंड गैस शेयरों में अच्छी-खासी गिरावट हुई है। बीएसई में कैपिटल गुड्स 610 अंक, बैंकिंग 695 अंक, ऑटो 584 अंक, आईटी 236 अंक, ऑयल एंड गैस 191 अंक तक गिरे। सुबह शुरुआती सत्र में शेयर बाजार में गिरावट के कारण करीब 208 शेयरों में लोअर सर्किट लगा, जबकि बीएसई पर 100 स्टॉक में अपर सर्किट लगा। बता दें सप्ताह के पहले कारोबारी दिन के मुताबिक़ यह निवेशकों के लिए यह बहुत बड़ा झटका है।