आरबीआई ने मुंबई बेस्ड न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के कामकाज पर लगाया प्रतिबंध

 14 Feb 2025  35

संवाददाता/in24 न्यूज़।  

आरबीआई ने मुंबई बेस्ड न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के कामकाज पर प्रतिबंध लगाने के साथ ही आज 14 फरवरी, 2025 को बैंक के बाहर ग्राहकों की भीड़ जमा हो गई. बता दें कि रिजर्व बैंक ने न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक में भारी अनियमितताओं को देखते हुए इस पर बैंकिंग कारोबार से जुड़े कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए. इसके चलते बैंक अब न तो अपने ग्राहकों को लोन दे पाएगा और न ही डिपॉजिटर्स बैंक से अपना पैसा निकाल सकेंगे.न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक की कस्टमर सीमा वाघमारे ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, ''हमने कल (13 फरवरी) ही पैसे जमा किए थे, लेकिन बैंक ने हमसे कुछ कहा ही नहीं. बैंक को हमें बताना चाहिए था कि ऐसा होने वाला है. अभी कह रहे हैं कि तीन महीने के भीतर जमा किया हुआ पैसा मिल जाएगा. हमें ईएमआई भरना है, पता नहीं कैसे सब होगा.''कार्यवाहक सीईओ की तरफ से बैंक के बाहर चिपकाए गए नोटिस में कहा गया, ''आरबीआई द्वारा बैंक पर लगाया गया जुर्माना जमाकर्ताओं के हित में है. हमारे पास आपकी 5 लाख रुपये तक की जमा राशि DICGC ऑफ इंडिया के पास सीमित है और सुरक्षित है. लगभग 90 दिनों के भीतर इन्हें लौटाए जाने की उम्मीद है. तब तक आपसे धैर्य रखने का अनुरोध है.''इस नोटिस में आगे कहा गया, ''न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पिछले दो वित्तीय वर्षों में घाटे से जूझ रहा है.