दिल्ली से लेकर मुंबई तक सस्ता हुआ एलपीजी गैस सिलेंडर
01 Jul 2024
249
एलपीजी का इस्तेमाल करनेवालों के लिए महीने के पहले दिन एक अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल आज से गैस सिलेंडर की नई दरों का ऐलान हुआ है. जिसके अंतर्गत कमर्शियल गैस सिलेंडर पर 30 रुपये की कटौती की गई है. इससे छोटे-बड़े कारोबारियों को बड़ी राहत मिली है, बता दें की अब 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर आज से 30 रुपये सस्ता हो गया है. आज (1 जुलाई) की सुबह BPCLऔर HPCL गैस सिलेंडर दरों की घोषणा की गई है, हालाँकि जहां एक तरफ कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती की गई तो वहीं दूसरी ओर घरेलू सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
गैस कंपनियों द्वारा कमर्शियल गैस सिलेंडर को सस्ता करने के फैसले के बाद दिल्ली में 1,676 रुपये में मिलने वाला 19 किलो का गैस सिलेंडर अब 1,646 रुपए में मिलेगा। मुंबई में 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत अब 1,598 रुपये है जो पहले 1,629 रुपये में उपलब्ध थी. कोलकाता में गैस सिलेंडर की कीमत 1,756 रुपये है जिसकी कीमत पहले 1787 रुपये थी. साथ ही चेन्नई में एक सिलेंडर 1,809 रुपये में मिलेगा।
हालांकि कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम कम किए गए हैं, लेकिन घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई कमी नहीं किया गया हैं। वर्तमान में, घरेलू रसोई सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802 रुपये और चेन्नई में 818 रुपये है।