लद गए चीन के दिन, अब वैश्विक अर्थव्यवस्था में बजेगा भारत का डंका
14 Oct 2023
500
ब्यूरो रिपोर्ट/in24न्यूज़/मुंबई
भारत इस समय विश्व में एक साथ कई मोर्चे पर आगे की दिशा में बढ़ता जा रहा है. भारत ने अपनी पॉलिसी के जरिए पूरी दुनिया को अपनी ताकत दिखाई है. भारत के इस ताकत का लोहा विश्व के लगभग सभी संगठन मान रहे हैं. अभी कुछ दिन पहले IMF ने भारत की GDP की दर में 6.1 फीसदी से 6.3 फीसदी सुधार किया था. इसके साथ ही भारत ने वॉर के बीच अपने देश के अंदर महंगाई की दर को काबू में रखा है. वहीं इसके ठीक विपरीत पड़ोसी देश चीन की हालत खराब हो चली है. रूस-यूक्रेन वॉर में भारत लगातार अपना व्यापार रूस के साथ मजबूत करता गया. रूस-यूक्रेन वॉर से पहले भारत रूस से लगभग 5 फीसदी ही क्रूड तेल आयात करता था, लेकिन अप्रैल-जून 2023 के दौरान भारत की हिस्सेदारी 35 से 40 फीसदी रही है. वहीं देश के अंदर रिजर्व बैंक (RBI) ने 4 बार से रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं करके कुछ हद तक महंगाई पर विजय हासिल किया है. पिछले दिनों रिटेल के कुछ आंकड़े सामने आए, जिन्होंने इस बात की गवाही दी है. इसके अलावा विश्व में वॉर के चलते कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा हो रहा है, लेकिन भारत देश में पिछले 3 दिन से कोई बदलाव नहीं देखा गया. वहीं चीन की GDP दर को लेकर IMF ने कहा था कि 4.2 फीसदी की दर से चीन की जीडीपी बढ़ेगी, यानी भारत की GDP दर 2.1 चीन से ज्यादा रहेगी. ये तो सिर्फ एक बात है, जियो पॉलिटिक्स को देखें तो भारत की प्लानिंग शानदार रही है. भारत ने G20 का आयोजन सफलतापूर्वक कराया, इसके बाद कनाडा के साथ हुए विवाद में भी लगभग सभी देश भारत के साथ खड़े दिखाई दिए.