अचानक युवक के बैंक अकाउंट में आए करोड़ों रुपए
14 Nov 2023
412
संवाददाता/in24 न्यूज़.
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक युवक के खाते में दो दिनों में 4.78 करोड़ रुपए आने से वह दंग रह गया। उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही बैंक को भी जानकारी दी है कि यह रुपए उसके नहीं हैं। बता दें कि अलीगढ़ के भुजपुरा का निवासी असलम दो दिन में करोड़पति हो गया। उसके अकाउंट में अचानक 4.78 करोड़ रुपए आए और वह रातों-रात करोड़पति बन गया। दरअसल असलम के पास दों अकाउंट थे, जिसमें अचानक 4.78 करोड़ रुपए आए। एक IDFC और दूसरा UCO बैंक खाता है, लेकिन इतना पैसा देख असलम हैरान होकर IDFC और UCO मैनेजर से लिखित शिकायत की। ऐसे में असलम के द्वारा IDFC और UCO मैनेजर को शिकायत लिखने के बाद, मामले को नजदीकी थाने में भी शिकायत की। भुजपुरा के असलम का आईडीएफसी बैंक में उसका खाता है। 11 नवंबर से उसके बैंक खाते में रुपए आने शुरू हो हुए। खाते में 4 करोड़ 78 लाख रुपए आ चुके हैं। असलम के मुताबिक, उसके दो अकाउंट हैं, दोनों खाते में करीब 4.78 करोड़ रुपए आए हैं। ये रुपए किसके हैं, उसे इसकी जानकारी नहीं है। बैंक में भी इसके बारे में जानने की कोशिश की, लेकिन वहां भी कोई सटीक जानकारी नहीं मिल पाई। असलम के मुताबिक, बैंक खाता फ्रीज होने से 4.78 करोड़ रुपयों के साथ ही उसकी अपनी मेहनत की कमाई भी बैंक में फ्रीज हो गई है। उसने इस संबंध में सीएम हेल्पलाइन पर फोन किया है। मगर उसकी परेशानी अबतक बनी हुई है।