कुत्ते ने रनवे पर आकर फ्लाइट को लैंड होने से रोका
15 Nov 2023
484
संवाददाता/in24 न्यूज़.
रनवे पर कुत्ता आने के कारण विस्तारा फ्लाइट को बिना लैंड किए वापस लाैटना पड़ा। यह फ्लाइट बेंगलुरु से गोवा जा रही थी। घटना सोमवार 13 नवंबर को गोवा के डेबोलिम एयरपोर्ट की है। रिपोर्ट के मुताबिक, विस्तारा की फ्लाइट UK 881 ने दोपहर 12.55 बजे बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी। डेढ़ घंटे बाद विमान को गोवा के डेबोलिम हवाई अड्डे पर लैंड करना था। हवाई यातायात नियंत्रक (ATC) ने एक आवारा कुत्ते को रनवे पर देखा। कंट्रोलर ने तुरंत पायलट को सूचना भेजी और बिना लैंड किए ही फ्लाइट वापस बेंगलुरु लौट गई। यह घटना 13 नवंबर की है और विस्तारा की इस फ्लाइट का नंबर यूके 881 है। फ्लाइट दोपहर करीब एक बजे बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना हुई थी और दोपहर तीन बजकर पांच मिनट पर वापस लौटी। बता दें कि रनवे पर फ्लाइट के सामने किसी के भी आने से दुर्घटना की सम्भावना बढ़ जाती है।