आने वाले समय में हर इंटरनेट यूजर के पास रोबोट होगा : बिल गेट्स
16 Nov 2023
495
संवाददाता/in24 न्यूज़.
अगले पांच साल को लेकर माइक्रोसॉफ्ट के को फाउंडर बिल गेट्स ने बड़ी भविष्यवाणी की है। बिल गेट्स ने कहा कि आने वाले पांच सालों में हमारी जिंदगी एकदम बदल जाएगी और कम्प्यूटर चलाने से लेकर आम कामकाज को करने तक, सब कुछ का तरीका एकदम बदल जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में ‘एआई पॉवर्ड डिजिटल एजेंट्स’ हमारे कामकाज को करेंगे और हर क्षेत्र में ये अहम भूमिका निभाएंगे। गेट्स ने कहा कि नए जनरेशन के सिस्टम न केवल कंटेंट को जनरेट करने में तेज होंगे, बल्कि इंसानों की प्रोडक्टिविटी को भी काम को ऑटोमेटिक कर बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि एआई पॉवर्ड डिजिटल एजेंट्स अधिक होशियार, एक्टिव होने के साथ-साथ कामकाज को करने में इंसानों से तेज हैं। गेट्स का मानना है कि बहुत जल्द हर किसी के पास अपना खुद का रोबाट होगा, जो यूजर के बहुत से कामों में उसकी मदद करेगा। इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले हर दूसरे यूजर के पास खुद का पर्सनल असिस्टेंट होगा। एआई के साथ यह आज की टेक्नोलॉजी से कई बेहतर होगा। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बढ़ते इस्तेमाल को देखते हुए बिल गेट्स ने कहा कि आने वाले समय में एडवांस एल्गोरिदम की मदद से हम ई-मेल को लिख, ड्राफ्ट कर पाएंगे। साथ ही किसी मीटिंग से अपडेट को जनरेट, किसी डॉक्यूमेंट को स्लाइड शो और कम्प्यूटर कोड को डीबग या लिखने आदि सभी काम कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में एडवांस एआई एजेंट आपके लिए बिजनेस प्लान, प्रेजेंटेशन, बर्थडे रिमाइंडर, किसी रेस्तरां में टेबल बुक आदि सब कुछ करने में अहम भूमिका निभाएंगे। अगर आप एआई एजेंट को लेकर कन्यूज हैं, की ये क्या होंगे तो दरअसल, ये चैट जीपीटी की तरह ही अलग-अलग टूल होने जो आपके अलग-अलग काम को करेंगे। गेट्स ने कहा कि एजेंट कारोबार पर किसी एक कंपनी का दबदबा नहीं होगा और भविष्य में ज्यादातर एआई पॉवर्ड एजेंट कम कीमत पर उपलब्ध होंगे, ताकि हर कोई इनका इस्तेमाल कर पाए। उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल लोगों की जिंदगी को सरल बनाने के लिए किया जाएगा। बता दें आज हर कोई अपना अधिक समय इंटरनेट का इस्तेमाल करने में गुज़ारता है।