सिम कार्ड और आईपीओ खरीदने में आज से बदलाव शुरू

 01 Dec 2023  358

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
आज से अनेक फाइनेंशियल नियमों में बदलाव हुए हैं। इनमें आईपीओ, आधार कार्ड, डीमैट अकाउंट जैसे कई नियम शामिल है। आधार कार्ड अपडेट 14 दिसंबर 2023 तक फ्री में अपडेट किया जा सकता है। यूआईडीएआई ने देश के नागरिक को फ्री में आधार कार्ड अपडेट करने का मौका दिया है। फ्री आधार कार्ड अपडेट करने की समय सीमा 14 दिसंबर है। आधार केंद्र जाकर आधार कार्ड अपडेट करने के लिए शुल्क का भुगतान करना होगा।शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए डीमैट अकाउंट होना अनिर्वाय है। डीमैट अकाउंट और म्यूचुअल फंड में नॉमिनी की जानकारी देने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2023 है। इसके अलावा सेबी द्वारा निर्देश दिया गया है कि फिजिकल शेयरधारकों को पैन, नॉमिनेशन, कॉन्टैक्ट डिटेल जैसी जानकारी 31 दिसंबर 2023 है। अगर ऐसा नहीं होता है तो शेयरधारक का अकाउंट फ्रीज हो जाता है। सात नवंबर 2023 को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने एक सर्कुलर जारी किया है। इस सर्कुलर के मुताबिक, बैंक वह सभी यूपीआई-आईडी और नंबर को डीएक्टिवेट कर देंगे जो काफी समय से एक्टिव नहीं है। बैंक और थर्ड पार्टी ऐप को 31 दिसंबर 2023 तक इस नियम का पालन करना होगा। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंक लॉकर के नए नियम के तहत अब ग्राहक को लॉकर का इस्तेमाल करने के लिए अपना सिग्नेचर डिपॉजिट करना होगा। ग्राहक को बैंक लॉकर के नए एग्रीमेंट पर सिग्नेचर करना होगा। इस एग्रीमेंट पर साइन करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2023 है।गौरतलब है कि सरकार ने इस महीने सिम कार्ड को लेकर भी नए नियम बनाए हैं। इस नए नियम के मुताबिक, अब टेलीकॉम ऑपरेटर को रजिस्ट्रेशन और पुलिस वेरिफिकेशन करवाना अनिवार्य हो गया है। यह नियम आज से लागू हो गए हैं। इस महीने आईपीओ के नए नियम जारी हो गए हैं। इस नियम के तहत अब इश्यू बंद होने की तारीख के तीन दिनों के भीतर ही आईपीओ लिस्ट होना है। इसका मतलब कि कंपनी को इश्यू बंद होने के तीन दिनों के भीतर अपने शेयर को स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट करने होंगे। जरूतमंदों को आज से इन नियमों का पालन करने के बाद ही सुविध मिल सकती है।