शेयर बाजार में सेंसेक्स-निफ्टी का नया रिकॉर्ड

 05 Dec 2023  492

संवाददाता/in24 न्यूज़.
शेयर बाजार में आर्थिक विकास के मजबूत आंकड़ों से उत्साहित विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की लगातार जारी लिवाली (purchase) की बदौलत आज दोनों मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने जबरदस्त तेजी के साथ फिर नया रिकॉर्ड बनाया।बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 398.69 अंक की छलांग लगाकर सार्वकालिक उच्चतम 69 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 69263.81 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 122.10 अंक उछलकर नए रिकॉर्ड स्तर 20808.90 अंक पर रहाशुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 303 अंक की तूफानी तेजी के साथ 69168.53 अंक पर खुला लेकिन ऊंचे भाव पर बिकवाली (selling out) होने से थोड़ी देर बाद ही 68954.88 अंक के निचले स्तर पर आ गया। वहीं, इसके बाद लिवाली का जोर बढ़ने से यह 69336.44 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। बीएसई के 17 समूह में लिवाली हुई। इस दौरान यूटिलिटीज 3.05, पावर 2.87, सर्विसेज 2.48, तेल एवं गैस 1.53, बैंकिंग 1.50, वित्तीय सेवाएं 1.13, ऊर्जा 1.04 और कमोडिटीज़ समूह के शायर 1.28 प्रतिशत के लाभ में रहे। इस दौरान निफ्टी की शुरूआत भी मजबूत रही और यह 122 अंक की बढ़त के साथ 20808.90 अंक पर खुला और अबतक के सत्र के दौरान 20711.15 अंक के निचले जबकि 20834 अंक के उच्चतम स्तर पर रहा। इससे शेयर बाजार की रौनक में बढ़ोतरी देखी जा रही है।