फ्रॉड और डाटा चोरी करने वाले ऐप्स को गूगल ने प्ले स्टोर से हटाया

 12 Dec 2023  1099

संवाददाता/in24 न्यूज़.
फ्रॉड और डाटा चोरी करने वाले ऐप्स पर गूगल ने सख्त कार्रवाई की है। गूगल की ओर से ऐसे 17 ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया है। अगर आपने फोन में इन ऐप्स को इंस्टॉल किया है, तो आपको भी फोन से इन ऐप्स को हटा देना चाहिए। वरना आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है, क्योंकि ये ऐप आपके मोबाइल से डेटा चोरी और जासूसी का काम करते हैं। दरअसल, जिन ऐप्स पर कार्रवाई की गई है, उसमें इंस्टेंट लोन और पर्सनल लोन देने वाले ऐप्स शामिल हैं। इस तरह के ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यूजर सिक्योरिटी से समझौता करना होता है, क्योंकि ऐप डाउनलोड करते वक्त आपसे कई तरह की एक्सेस हासिल कर लेते हैं। इसमें कॉल लॉग, मैसेजिंग समेत कई तरह का एक्सेस शामिल होता है। रिमूव किए गए ऐप्स में क्रेडिट, अमोर कैश, गोयाबा कैश, ईजी क्रेडिट, कैश वॉव, क्रेडीबस, फ्लैश लोन, प्रेसटामस क्रेडियो, प्रेसटामस द क्रेडियो यमी कैश, गो क्रेडियो, इंस्टेंटनिओ प्रेसटामयो और करटेरा ग्रैंड आदि शामिल हैं। गूगल प्ले स्टोर से जिन स्टोर को हटाया गया है, उसमें कुल 17 ऐप्स शामिल हैं। दरअसल, लोन देने वाले ऐप्स पर यूजर्स के उत्पीड़न के आरोप लगते रहे हैं। आमतौर पर कई सारे ऐप छोटे अमाउंट को इंस्टेंट लोन के तौर पर देते हैं, लेकिन इसके बदले मोटा ब्याज वसूलते हैं। वही ब्याज और मूलधन न देने पर यूजर्स को काफी परेशान करते हैं। इससे बचने के लिए सरकार की ओर से कई बार आगाह किया गया है। बता दें आज की तारिख में बढ़ते साइबर क्राइम ने भी चिंता पैदा कर दिया है।