न्यू ईयर में दस रुपए तक सस्ता हो सकता है पेट्रोल-डीजल

 29 Dec 2023  450

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
महंगाई से परेशान लोगों के लिए न्यू ईयर में सरकार आम आदमी को बड़ी राहत देने वाली है। सूत्रों के मुताबिक, जल्द ही पेट्रोल और डीजल के दामों में बड़ी कटौती की जा सकती है। तेल के दाम छह से दस रुपए तक घटाए जा सकते हैं। बता दें कि लंबे समय से देशभर में पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। कच्चे तेल की कीमत में भी कमी आई है, जिसका फायदा अब सरकार जनता को देने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अब पेट्रोलियम मिनिस्ट्री और फाइनेंस मिनिस्ट्री के बीच पेट्रोल और डीजल के दाम कम करने को लेकर चर्चा हो रही है। इसके अलावा तेल कंपनियों से भी बातचीत चल रही है। अगर सबकुछ सही रहता है तो पेट्रोल और डीजल की कीमत छह रुपए से दस  रुपए तक सस्ती हो सकती है। पिछले साल 22 मई से पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पेट्रोल और डीजल के दाम काफी समय से स्थिर हैं।आखिरी बार केंद्र सरकार ने प्रोडक्शन कॉस्ट में कटौती की थी। इस दौरान पेट्रोल और डीजल के लिए कुल कटौती 13 रुपए और 16 रुपए लीटर हुई थी। दरअसल, पेट्रोल मंत्रालय ने तर्क दिया है कि इंपोर्ट किए कच्चे तेल के खरीद मूल्य में तेज गिरावट आई है। यही कच्चा तेल पेट्रोल-डीजल बनाने के लिए रिफाइनरी में भेजा जाता है। वित्तीय वर्ष 2023-24 (अप्रैल-मार्च) के दौरान अब तक कच्चे तेल की कीमतें औसतन 77.14 डॉलर प्रति बैरल थीं, केवल दो महीनों – सितंबर में $93.54 और अक्टूबर में $90.08 में बढ़ोतरी देखी गई। 2022-23 में कच्चे तेल की औसत कीमत 93.15 डॉलर प्रति बैरल थी। बता दें कि नए साल में जनता को नई ख़ुशी मिलने वाली है।