यूपीआई आईडी एक जनवरी से होगी बंद

 30 Dec 2023  1432

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
आगामी एक जनवरी 2024 से यूपीआई आईडी बंद होने जा रही है। यूपीआई पेमेंट के आने से रोजमर्रा के सामान खरीदने और बिल पेमेंट करने में काफी आसानी हो गई है। लेकिन अब भी ऐसे कई लोग हैं जिन्होंने यूपीआई आईडी तो बनाई है लेकिन कभी यूपीआई पेमेंट नहीं किया। अब एक जनवरी से नए नियम लागू होने वाले हैं, नए नियमों के तहत जिन लोगों ने पिछले एक साल से कोई भी यूपीआई ट्रांजैक्शन नहीं किया, NPCI ऐसी यूपीआई आईडी को ब्लॉक कर देगा। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के दिशानिर्देशों के बाद अब सभी बैंक और Paytm, PhonePe, Google Pay जैसे थर्ड-पार्टी ऐप्स उन यूपीआई आईडी को इनएक्टिव कर देंगे जिनमें पिछले एक साल से कोई भी लेनदेन नहीं हुआ है। यूपीआई आईडी इनएक्टिव या कह लीजिए ब्लॉक करने से पहले आपको रजिस्टर ईमेल आईडी या फिर आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज के जरिए आपको सूचित किया जाएगा। मैसेज के जरिए बताया जा रहा है कि आखिर किस तारीख से आपकी यूपीआई आईडी को ब्लॉक कर दिया जाएगा। इस मैसेज को भेजने के पीछे का मकसद उन लोगों को अपडेट करना है जिन्होंने यूपीआई आईडी तो क्रिएट कर ली लेकिन पिछले एक साल से कोई भी लेनदेन नहीं किया है। बता दें कि यूपीआई पेमेंट करने पर यूपीआई आईडी बंद नहीं होगी।