गोमांस की तस्करी में 7 गिरफ्तार

 17 Jan 2022  324
संवाददाता/ in24 न्यूज़ 
 
 
 
मुंबई (mumbai) के चूनाभट्टी इलाके में गोमांस की तस्करी करने के आरोप में पुलिस ने कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. दरअसल गोमांस (beef) तस्करी करने की सूचना पुलिस को दो पशु प्रेमियों ने दी थी. सूचना के मुताबिक कुछ लोग एक बोलोरो गाड़ी से गोमांस की तस्करी करने आ रहे थे जिसकी बड़े पैमाने पर वे विक्री करने दूसरी जगहों पर भी जाने वाले थे, लेकिन गोमांस की तस्करी की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर में जाल बिछाया, जहां थोड़ी ही देर बाद पुलिस को एक संदिग्ध बोलेरो गाड़ी दिखाई दी, जिसमे कुछ लोग बैठे हुए थे, पुलिस वालों ने जब उस गाड़ी को रुकने का इशारा किया तो उन्होंने गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी. पुलिस के साथ कथित दोनों पशु प्रेमी जब उनका पीछा करते हुए कसाईवाड़ा पहुंचे, तो वहां मौजूद कथित तस्करों ने दोनों पशुप्रेमियों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद गोमांस से भरी गाड़ी और उसमें रखे मांस को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया, साथ ही कुल 7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बरामद किए गए मांस के सैंपल की जांच के लिए उसे लैब में भेज दिया है. अब पुलिस इन सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं और प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गयी है.