आमिर खान के बाद रणवीर सिंह का डीप फेक वीडियो वायरल

 19 Apr 2024  238

संवाददाता/in24 न्यूज़। 

बॉलीवुड से लेकर साउथ स्टार्स कई समय से डीपफेक वीडियो के शिकार हो रहे है. हालांकि सरकार डीपफेक वीडियो के खिलाफ सख्त एक्शन ले रही है.सबसे पहले डीप फेक वीडियो की शिकार साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना हुई थी. रश्मिका के बाद नोरा फतेही, आलिया भट्ट, काजोल सहित तमाम एक्ट्रेस का अश्लील डीपफेक वीडियो बनाकर वायरल किए गए थे. हालही में अभिनेता आमिर खान का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो कांग्रेस के लिए वोट मांगते नजर आ रहे हैं.आमिर खान के बाद अब रणवीर सिंह का वीडियो सामने आया जिसमें वह पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते रणवीर सिंह का डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रणवीर सिंह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करते नजर आये. इस वीडियो में रणवीर सिंह कह रहे हैं कि इस सरकार का उद्देश्य लोगों के दर्द, समस्याओं, बेरोजगारी का जश्न मनाना है। इस वीडियो के आखिरी में कांग्रेस को वोट देने वाली टैग लाइन दिखाई देती है। वीडियो को देखने के बाद साफतौर पर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये फर्जी है और रणवीर सिंह के चेहरे का इस्तेमाल कर इसे बनाया गया है.आपको बता दे कि रणवीर सिंह हालही में वाराणसी गए थे और उन्होंने वहां मीडियाकर्मियों से बात की थी। रणवीर सिंह के वाराणसी के वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर वीडियो बनाया गया है.