एयरपोर्ट पर उद्धव ठाकरे के बैग की फिर हुई तलाशी !
12 Nov 2024
127
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना यूबीटी के प्रमुख उद्धव ठाकरे के हेलीकॉप्टर के सामान की आज एक बार फिर जांच की गई। लातूर में उनके सामान चेक किया गया। इस घटनाको लेकर उद्धव ठाकरे ने अपना गुस्सा जाहिर किया। साथ ही जांच करनेवाले लोगों से पूछा गया कि अब तक कितने लोगों के बैग की जांच की गयी है। जब कर्मचारियों ने जवाब दिया कि आप पहले हैं, तो उन्होंने कहा कि मैं हर बार पहला ग्राहक क्यों हूं, उद्धव ठाकरे ने खुद कर्मचारियों का वीडियो शूट किया।
लातूर पहुंचने पर बैग के जांच के लिए जब अधिकारी आगे आए तो उद्धव ठाकरे ने उन्हें रोका और उनके पहचान पत्र और दस्तावेजों की मांग की। फिर उन्होंने एक-एक कर सबके नाम और विभाग पूछे। क्या आप सभी महाराष्ट्र से हैं? ऐसा सवाल भी उद्धव ठाकरे ने पूछा। उन्होंने आगे कहा कि आप कब से जांच कर रहे हैं?
कर्मचारियों ने जवाब दिया कि यह पहली जांच है। इसपर उद्धव ठाकरे ने कहा मैं हमेशा पहला ग्राहक क्यों होता हूँ? ऐसा सवाल पूछकर बैग की तलाशी लेने की इजाजत दे दी गई। उद्धव ने कहा मैं आपसे नाराज नहीं हूं, मैं जो न्याय चाहता हूं वही न्याय नरेंद्र मोदी के लिए भी चाहता हूं, क्योंकि वह भी प्रचार रैली में आए हैं, ऐसा उद्धव ठाकरे ने कहा। इसके अलावा उन्होंने बैठक में बैग चेक का मुद्दा उठाया और अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने मांग की कि अगर मेरी जांच हो रही है तो मोदी की भी जांच होनी चाहिए।
इस बीच कल जब उद्धव ठाकरे यवतमाल के वानी में थे तब भी चुनाव अधिकारियों ने उद्धव ठाकरे के बैग की जांच की थी। इसी के चलते उद्धव ठाकरे ने अपना गुस्सा जाहिर किया। क्या आपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह का बैग चेक किया जैसे आपने मेरा बैग चेक किया? गुलाबी जैकेट की जांच होनी चाहिए या नहीं? फड़णवीस का बैग चेक होना चाहिए या नहीं? उन्होंने ऐसे सवाल उठाए। वहीं उद्धव ठाकरे के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए चुनाव आयोग ने कहा कि पिछले चुनावों में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के विमानों और हेलीकॉप्टरों की जांच की जा चुकी है।