औरंगजेब, मराठी भाषा फिर बजट और अब मटन की दुकान को लेकर मचा घमासान
11 Mar 2025
23

संवाददाता/in24 न्यूज़।
महाराष्ट्र विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत हुई है तब से ही किसी न किसी मुद्दे को लेकर महाराष्ट्र में घमासान मचा हुआ है.पहले औरंगजेब, मराठी भाषा फिर बजट और अब मटन की दुकानों के लिए घमासान छिड़ गया है.जी हां अब महाराष्ट्र में हिंदू मटन की दुकान चलाएंगे। दरअसल महाराष्ट्र के मत्स्य पालन मंत्री, नीतेश राणे ने एक नई पहल शुरू की है इस पहल के तहत राज्य के सभी झटका मटन की दुकानों को 'मल्हार' नाम के प्रमाण के तहत पंजीकृत किया जाएगा.रजिस्ट्रेशन के बाद उन्हें मल्हार सर्टिफिकेट मिलेंगे. मंत्री नितेश राणे ने ज़ोर देकर कहा कि ये दुकानें केवल हिंदू विक्रेता ही चलाएंगे. इसके लिए नितेश राणे ने www.malharcertification.com नाम की वेबसाइट शुरुआत की है. नितेश राणे ने झटका मांस विक्रेताओं की जांच के लिए एक प्रमाणन प्लेटफॉर्म 'मल्हार' यानी मल्हार सर्टिफिकेट बनाने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि हमने महाराष्ट्र के हिंदू समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है.ये विचार हिंदू समुदाय के लिए लाया जा रहा है जिसके माध्यम से हिंदुओं को झटका मटन बेचने वाली मटन की दुकानों तक पहुंच मिलेगी. नितेश राणे ने बताया कि मल्हार सर्टिफिकेट वेबसाइट पर वेरीफाइड वेंडर्स को ही मिलेंगे. यहां लोगों को मांस के बारे में जानकारी, हाइजीन और ट्रेडिशनल फ्रेंडली मीट देने का दावा किया गया है। इस वेबसाइट पर सौ फीसदी प्योर और फ्रेश मांस सप्लाई का दावा किया गया है. इसमें अब तक पुणे की दस दुकानों का रजिस्ट्रेशन किया गया है. बता दें कि झटका मांस उस मांस को कहते हैं जो जानवर को एक ही झटके में मारकर प्राप्त किया जाता है.यह हलाल मांस से मल्हार प्रमाणन वेबसाइट खुद को झटका मटन और चिकन विक्रेताओं के लिए एक प्रमाणित प्लेटफॉर्म है.वेबसाइट के मुताबिक मांस हिंदू धार्मिक परंपराओं के अनुसार तैयार किया जाता है.वहीं मंत्री नितेश राणे ने लोगों से बिना मल्हार प्रमाणन वाली दुकानों से मटन न खरीदने का आग्रह किया है.राणे ने आम जनता से अपील की है कि वे केवल प्रमाणित हिंदू विक्रेताओं से ही मांस खरीदें. राणे ने कहा कि इस मल्हार प्रमाणन का अधिक से अधिक उपयोग किया जाना चाहिए और हिंदुओं को बिना मल्हार प्रमाणन वाली दुकानों से मटन नहीं खरीदना चाहिए.
हालांकि विपक्ष सरकार पर मटन पर भी धर्म की राजनीति करने का आरोप लगा रहा है. कुल मिलाकर कर्नाटक में हलाल मीट नहीं खरीदने को लेकर शुरु हुए विवाद के बाद महाराष्ट्र में अब झटका मटन बेचने वाली दुकानों को पंजीकरण का किया जाएगा. इन दुकानों का सर्टिफिकेशन सिर्फ हिंदुओं को दिया जाएगा. राणे ने कहा कि सरकार की इस मुहिम से हिंदू युवक आर्थिक तौर पर सशक्त बनेंगे. इसके साथ ही मटन में कोई मिलावट भी नहीं होगी. नितेश राणे ने कहा कि इस सर्टिफिकेशन से 100 फीसदी सही मटन की दुकानें संचालित हो सकेगी.राणे ने इस सर्टिफिकेशन का ऐलान ऐसे वक्त पर किया है जब पिछले कुछ सालों कई भाजपा शासित राज्यों में दक्षिणपंथी समूहों ने हलाल मांस के खिलाफ अभियान शुरू किया है. बता दें कि विवाद कर्नाटक में शुरू हुआ, जहां दक्षिणपंथी नेताओं ने हलाल मांस के बहिष्कार का आह्वान किया.उन्होंने इसे आर्थिक जिहाद करार दिया है.वहीं विपक्ष के आरोपों पर भाजपा के विधायक राम कदम ने पलटवार किया है और सवाल किया है कि आखिर विपक्ष इसका विरोध क्यों कर रहा है......