महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर मचा राजनीतिक घमासान
11 Mar 2025
20

संवाददाता/in24 न्यूज़।
महाराष्ट्र के संभाजीनगर में बनी औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग ने जोर पकड़ लिया है.सबसे दिलचस्प बात ये है कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत बीजेपी, कांग्रेस, शिवसेना और एमएनएस सभी ने एक सुर में इसका समर्थन किया है.वहीं छत्रपति शिवाजी महाराज के वशंजो ने भी कब्र को हटाने की मांग की है.दरअसल जब से समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने मुगल शासक औरंगजेब की तारीफ की है. तब से ही महाराष्ट्र की सियासत में औरंगजेब को लेकर घमासान मचा हुआ है.वही औरंगजेब का प्रेम आलाप करने वाले समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी भी मुश्किलों में घिरे हुए हैं.उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.वैसे आपको बता दें कि औरंगजेब को लेकर महाराष्ट्र की सियासत में बवाल कोई नई बात नहीं है. कई सालों से औरंगजेब महाराष्ट्र की राजनीति का केंद्र रहा है.कभी उसके इतिहास को लेकर तो कभी उसकी कब्र को लेकर तो कभी औरंगजेब का समर्थन करने को लेकर विवाद होता ही रहा है.वहीं एक बार फिर जैसे ही सपा विधायक अबू आजमी ने औरंगजेब को लेकर बयान दिया तो बवाल खड़ा हो गया और अब उसकी कब्र को हटाने की मांग तेज हो गई है.वहीं सीएम फडणवीस की टिप्पणी इसे और बल दे दिया है.दरअसल मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि औरंगजेब की कब्र को हटाने की इच्छा हमारी भी है, लेकिन यह संरक्षित स्थल है. कांग्रेस सरकार के समय इसे भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण से संरक्षण मिला था.वहीं कांग्रेस ने इसका जवाब देते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है.कांग्रेस नेता नाना पटोले ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं. हर बार कांग्रेस पर आरोप लगाना सही नहीं है. मौजूदा स्थिति को देखते हुए सरकार को स्वयं निर्णय लेना चाहिए.औरंगजेब की कब्र हटाने को लेकर जारी सियासत के बीच बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार ने स्पष्ट किया है कि इस मुद्दे पर अलग सोचने का सवाल ही नहीं उठता....
उन्होंने कहा कि हमने अफजल की कब्र से अतिक्रमण हटाया था, तो इस मुद्दे पर विचार अलग कैसे हो सकता है ?.उन्होंने आरोप लगाया कि महाविकास अघाड़ी सरकार कब्र बनाए रखना चाहती थी,जबकि हमारी सरकार इसे हटाने के पक्ष में है.बीजेपी नेता ने कहा कि औरंगजेब जैसे आक्रमणकारी का महिमामंडन नहीं होना चाहिए. वह रावण के बाद सबसे बड़ा दुष्ट था.वहीं शिवसेना नेता शंभूराजे देसाई ने कहा कि हमारी सरकार औरंगजेब की कब्र को हटाने के पक्ष में है और इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्री केंद्र सरकार से बातचीत करेंगे। वहीं छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज शिवेंद्रराजे भोसले ने इस मुद्दे पर स्पष्ट किया कि औरंगजेब की कब्र महाराष्ट्र में नहीं रहनी चाहिए.इसमें किसी को गलत लगने जैसी कोई बात नहीं है.इसके साथ ही महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता बाला नांदगांवकर ने इस मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि शिवाजी महाराज को तकलीफ देने वाले और संभाजी महाराज की हत्या करने वाले औरंगजेब की कब्र की कोई जरूरत नहीं है....इसे जल्द से जल्द हटाया जाना चाहिए....वहीं विपक्ष के नेता शिवेंद्रराजे भोसले ने इस मुद्दे पर स्पष्ट किया,औरंगजेब की कब्र महाराष्ट्र में नहीं रहनी चाहिए. इसमें किसी को गलत लगने जैसी कोई बात नहीं है. इसके साथ ही महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता बाला नांदगांवकर ने इस मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा, शिवाजी महाराज को तकलीफ देने वाले और संभाजी महाराज की हत्या करने वाले औरंगजेब की कब्र की कोई जरूरत नहीं है. इसे जल्द से जल्द हटाया जाना चाहिए.... हालांकि कांग्रेस नेता विजय वड्डेटिवार ने सरकार पर इस मुद्दे को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया.