पुणे में कॉलेज में बम की खबर से मचा हड़कंप,मेल के जरिए मिली धमकी
11 Mar 2025
27

संवाददाता/in24 न्यूज़।
महाराष्ट्र के पुणे शहर में स्थित प्रसिद्ध डीवाई कॉलेज में बम रखने की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि कॉलेज प्रशासन को मेल के जरिए बम रखे होने की सूचना मिली थी. आनन फानन में कॉलेज प्रशासन ने स्थानीय पुलिस को तुरंत इसकी सूचना दी. वही जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड के साथ मौके पर पहुंची और कॉलेज के सभी क्लास रूम को खंगाला गया. हालांकि जांच पड़ताल के बाद पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं निकाला और ये सूचना अफवाह निकली। हालांकि डी पाटील कॉलेज में बम होने की जानकारी मिलने के बाद कुछ देर तक छात्रों में डर का माहौल बना रहा है.इस मामले को लेकर रावेत पुलिस थाने के वरिष्ठ अधिकारी नितिन फटांगरे ने बताया कि आज सुबह 8 बजे रावेत आकुड्डी इलाके में स्थित डी.वाई.पाटील कॉलेज प्रशासन को एक मेल के जरिए से कॉलेज में बम रखे जाने की जानकारी मिली थी. वहीं मौके पहुंची पुलिस की टीम ने कॉलेज के हर एक क्लास को खंगाला लेकिन ऐसी कोई भी बात अब तक तो सामने नहीं आई है ये सिर्फ एक अफवाह निकली. बता दें कि हाल के दिनों में महाराष्ट्र के कई अस्पतालों स्कूलों और हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकियां मिली है. इससे पहले नवंबर 2024 में भी डी पाटील कॉलेज में बम रखे होने की सूचना मिली थी हालांकि तब भी जांच पड़ताल के बाद ये सिर्फ अफवाह साबित हुई थी.फिलहाल मामले की जांच जारी है. पुलिस मेल करने वाले शख्स की तलाश कर रही है.