चुनावी महापर्व के पहले चरण में महाराष्ट्र की पांच लोकसभा सीट पर मतदान
19 Apr 2024
261
संवाददाता/in24 न्यूज़।
महाराष्ट्र समेत पूरे देश में मतदान को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी थी और आज महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की तैयारी पूरी, पांच सीटों पर आज मतदान शुरू हो चुका है। महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 95 लाख से अधिक मतदाता मताधिकार करेंगे। जिसमें कुछ नक्सल प्रभावित क्षेत्रों सहित पांच निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं,राज्य के पूर्वी हिस्सों में स्थित नागपुर, रामटेक, भंडारा-गोंदिया, चंद्रपुर और गढ़चिरौली-चिमूर निर्वाचन क्षेत्रों में आज मतदान हो रहा है.बात करें महाराष्ट्र के नागपुर जिले की तो यहां बीजेपी के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और कांग्रेस उम्मीदवार विकास ठाकरे के बीच सीधा मुकाबला है. जिस निर्वाचन क्षेत्र में आरएसएस का मुख्यालय है,वहां कुल 22,18,259 मतदाता हैं जिनमें- 11, 10, 840 पुरुष है 11,07,197 महिलाएं और 222 ट्रांसजेंडर शामिल है.
महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले की तो यहां बीजेपी उम्मीदवार और महाराष्ट्र के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार का मुकाबला सीधे कांग्रेस उम्मीदवार प्रतिभा धानोरकर से है, जो दिवंगत सुरेश धानोरकर की पत्नी हैं, जो इस सीट से 2019 में महाराष्ट्र से लोकसभा के लिए चुने गए एकमात्र कांग्रेस सांसद थे. कांग्रेस सांसद का पिछले साल निधन हो गया था.चंद्रपुर में कुल 18,36,314 मतदाता हैं, जिनमें 9,45,026 पुरुष और 8,91,240 महिलाएं शामिल हैं. भंडारा-गोंदिया में बीजेपी ने मौजूदा सांसद सुनील मेंढे को मैदान में उतारा है, जिनका मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. प्रशांत पटोले से है.भंडारा-गोंदिया में कुल 18,75,106 मतदाता 9,36,041 पुरुष, 9,39,056 महिलाएं और 12 ट्रांसजेंडर हैं.बीजेपी के दो बार के सांसद अशोक नेते गढ़चिरौली - चिमूर में कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. नामदेव किरसन के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। 2019 के चुनाव में नेते ने कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. नामदेव उसेंडी को हराया था. निर्वाचन क्षेत्र में 16,12,930 मतदाता 8,11,836 पुरुष, 8,01,082 महिलाएं और 12 ट्रांसजेंडर हैं. तो वही नागपुर के रामटेक जिले की बात करें तो यहां मुकाबला कांग्रेस के श्यामकुमार बर्वे और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के उम्मीदवार राजू परवे के बीच है. निर्वाचन क्षेत्र में कुल 20,45,717 मतदाता हैं 10, 43,266 पुरुष, 10,02,396 महिलाएं और 55 ट्रांसजेंडर है.