मुंबई की वर्सोवा सीट पर दिलचस्प हुई चुनावी लड़ाई
30 Oct 2024
336
महाराष्ट्र विधानसभा का चुनावी दंगल सज चुका है। तमाम उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल कर दिए हैं और बारी चुनाव प्रचार की है। नामांकन के बाद अब उम्मीदवारों की लिस्ट भी सामने आ गई है। इसके बाद मुंबई की वर्सोवा विधानसभा सीट की काफी चर्चा हो रही है। दरअसल इस सीट पर दो चार नहीं बल्कि 19 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है।
उम्मीदवारों की लिस्ट की बात करें तो बीजेपी से भारती लव्हेकर, शिवसेना यूबीटी से हारुन खान, ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम से रईस लश्करिया, मनसे से संदेश देसाई, काशीराम की आज़ाद समाज पार्टी से एजाज खान, मायावती की बहुजन समाज पार्टी से संजय पाटील, बहुजन महा पार्टी से पवन सिंह, राष्ट्रीय समाज पक्ष से गीता कुमारी सिंह, अखिल भारतीय मुस्लिम लीग से अलमास शेख, जनता कांग्रेस से नेहाल सैयद, राष्ट्रीय स्वराज्य सेना से आशीष सोहनी और राइट टू रिकॉल पार्टी से संगीता रायबन चुनावी मैदान में है। वहीं निर्दलीय उम्मीदवारों की बात करें तो शिवसेना यूबीटी से बगावत कर राजू पेड़नेकर का चुनावी मैदान में उतरे हैं।
इसके अलावा कांग्रेस के बागी चंगेज मुल्तानी ने भी विधायक की पर्चा भरा है। इसके अलावा सुनील चव्हाण, सुनील पांचाल, दिनेश प्रसाद, लता शिंदे और राकेश पैट्रिक ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा भरा है। 19 प्रत्याशियों में से 12 पार्टी के हैं जबकि सात निर्दलीय। इनमें मौजूदा विधायक समेत पांच महिलाएं भी शामिल है। बीजेपी उम्मीदवार भारती लवेकर तीसरी बार चुनावी मैदान में है। पूर्व नगरसेवक राजू पेडनेकर और चंगेज मुलतानी पहली बार चुनावी मैदान में उतरे हैं।
राजू पेडनेकर शिवसेना उद्धव बाळासाहेब ठाकरे के वर्सोवा विधानसभा के उपविभाग प्रमुख हैं। वही चंगेज मुलतानी उत्तर पश्चिम मुंबई जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हैं। वहीं ओवैसी के पार्टी के रईस लश्करिया हाल ही में कांग्रेस को छोड़कर आए हैं। इससे पहले वो महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की टिकट पर अंधेरी विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं। कुल मिलाकर वर्सोवा विधानसभा सीट की लड़ाई काफी दिलचस्प होने वाली है।