महाराष्ट्र: मंत्री पद के लिए अमित शाह ने विधायकों का मांगा रिपोर्ट कार्ड
02 Dec 2024
131
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है। मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह तय हो गया है, लेकिन मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा नहीं की गई है दूसरी ओर, महायुति में हिसाब-किताब और मंत्री पद की चर्चा जारी है। कौन सा मंत्रालय किस पार्टी के पास जाएगा? साथ ही कैबिनेट में कौन-कौन शामिल होगा? इस पर शिवसेना, बीजेपी और एनसीपी चर्चा कर रहे हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंत्रिमंडल में शामिल होने के इच्छुक विधायकों का रिपोर्ट कार्ड मांगा है। रिपोर्ट कार्ड देखकर ही तय होगा कि मंत्रिपरिषद में किसे शामिल किया जाएगा किसे नहीं। रिपोर्ट कार्ड देखकर ही विधायकों को चुना जाएगा जो महाराष्ट्र कैबिनेट में मंत्री बनेंगे। सूत्रों के मुताबिक महायुति के नेताओं को आज देर रात दिल्ली बुलाया जा सकता है। देवेंद्र फड़नवीस, शिंदे और अजीत पवार की अमित शाह के साथ मुलाकात हो सकती है और मंत्रिपरिषद गठन पोर्टफ़ोलियो पर चर्चा हो सकती है।
महाराष्ट्र में गठबंधन मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को आजाद मैदान में होगा। इसमें तीनों पार्टियों के मंत्री शपथ लेंगे। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। चर्चा है कि शिवसेना से 10 से 12, एनसीपी से 8 से 9 और बीजेपी से 20 विधायकों को मंत्री बनाया जाएगा।