सांसद श्रीकांत शिंदे का बड़ा बयान, मैं नहीं बनूंगा डिप्टी सीएम !
02 Dec 2024
171
महागठबंधन का शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को होगा। वहीं अब खबर हैं कि एकनाथ शिंदे के बेटे सांसद श्रीकांत शिंदे को उपमुख्यमंत्री का पद दिया जाएगा। विपक्षी दल भी इस पर अपनी राय जाहिर कर रहे हैं। इस खबर को लेकर खुद श्रीकांत शिंदे ने एक्स पर पोस्ट कर सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि बेवजह की अफवाहें ना फैलाएं, मैं डिप्टी सीएम बन रहा हूं।
श्रीकांत शिंदे ने कहा है कि महागठबंधन सरकार का शपथ ग्रहण समारोह थोड़ा लंबा हो गया है और अब खूब चर्चाएं और अफवाहें फैल रही हैं। कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे खराब स्वास्थ्य के कारण दो दिनों के लिए गांव जाकर आराम कर रहे हैं। इसलिए अफवाहें पनपीं पिछले दो दिनों से यह खबर सवालिया निशान के साथ दी जा रही है कि मैं उपमुख्यमंत्री बनूंगा।
उनका कहना है कि इस बात में कोई सच्चाई नहीं है और मेरे उपमुख्यमंत्री पद को लेकर जो भी खबरें चल रही हैं वो बेबुनियाद हैं। लोकसभा चुनाव के बाद भी मुझे केंद्र सरकार में मंत्री बनने का मौका मिला। लेकिन पार्टी संगठन के लिए काम करने की सोच कर मैंने तब भी मंत्री पद ठुकरा दिया। मुझे सत्ता में पद की कोई चाहत नहीं है। मैं एक बार फिर स्पष्ट कर दूं कि मैं राज्य में किसी भी मंत्री पद की दौड़ में नहीं हूं। श्रीकांत शिंदे ने कहा कि मैं केवल मेरे लोकसभा क्षेत्र और शिवसेना के लिए काम करूंगा।'
उन्होंने कहा कि हम मीडिया के उत्साह और प्रतिस्पर्धा को समझ सकते हैं, लेकिन मेरा उनसे अनुरोध है कि समाचार देते समय वास्तविकता से मुंह न मोड़ें।