आईआईटी बॉम्बे में महिलाओं के वॉशरूम में झांकने वाला गिरफ्तार

 21 Sep 2022  259

संवाददाता/in24 न्यूज़।  

आईआईटी बॉम्बे में चंडीगढ़ एमएमएस जैसा ही एक मामला  सामने आया है। जहां से महिला वॉशरूम में झांकने के आरोप में मुंबई की पवई पुलिस ने एक व्यक्ति गिरफ्तार किया है। पुलिस की गिरफ्त में आये 22 साल के शख्स के ऊपर हॉस्टल की बिल्डिंग में महिलाओं के वॉशरूम में झांकने का आरोप है. जिसके खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 354 के तहत मामला दर्ज किया है. और मामले में पुलिस अभी जांच कर रही है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आईआईटी बॉम्बे की कैंटीन में काम करने वाले एक शख्स हॉस्टल की बिल्डिंग में महिलाओं के वॉशरूम में ताकझांक करता था बताया जा रहा है कि शख्स पाइप के सहारे हॉस्टल की बिल्डिंग में चढ़ा. उसके बाद उसने महिला बाथरूम में झांकने की कोशिश की. इस मामले में आईआईटी बॉम्बे का भी बयान सामने आया है, जिसमें बताया गया कि शख्स ने छात्रावास में घुसकर महिला बाथरूम में झांकने की कोशिश की. जिसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है और मुंबई पुलिस द्वारा जांच की जा रही है. चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में एमएमएस वीडियो मामले में बवाल जारी है. यूनिवर्सिटी की एक छात्रा पर आरोप है कि उसने हॉस्टल की कई छात्राओं का नहाते हुए वीडियो बनाकर शेयर किया. मामला सामने आने के बाद यूनिवर्सिटी के छात्रों ने भारी प्रदर्शन किया और यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी. मामला तूल पकड़ने के बाद पुलिस ने आरोपी छात्रा और उसके बॉयफ्रेंड सहित एक और लड़के को गिरफ्तार किया. फिलहाल इस मामले में एसआईटी का गठन किया गया है, जिसमें महिला अधिकारियों को भी शामिल किया गया है. इधर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने 60 छात्रों के एमएमएस बनाने की बात को खारिज किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी छात्रा केवल अपना वीडियो बनाकर अपने बॉयफ्रेंड को भेजी थी.