तीन माओवादी हुए गिरफ्तार

 03 Aug 2020  542

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
माओवाद की समस्या अब भी लगातार बनी हुई है. मगर पुलिस की कोशिश रहती है कि उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाए. पुलिस ने हैदराबाद स्थित महबूबाबाद जिले के गंगाराम मंडल ग्राम पंचायत के सीमांत वन क्षेत्र में तीन माओवादियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार माओवादियों के पास से 41.4 लाइव राउंड कारतूस और अन्य माओवादी सामग्री बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक एन कोटि रेड्डी ने गिरफ्तार माओवादियों को मीडिया सामने पेश किया। गिरफ्तार माओवादियों की पहचान ममीदीगुडेम निवासी बंडी सुधाकर, दुब्बागुडेम पंचायत के मिर्यालपेट निवासी कलती सम्मय्या और पोलबेरा सरय्या के रूप में की गई है। एसपी के मुताबिक़ विशेष शाखा के इंस्पेक्टर सागर को इन माओवादियों को बारे में सूत्रों से जानकारी मिली। मिली जानकारी के आधार पर एसआई गंगाराम अन्य कर्मचारियों ने तीनों माओवादियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार माओवादियों के खिलाफ आईपीसी की अनेक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। एसपी ने यह भी बताया कि सरय्या के खिलाफ नक्सलियों को हथियार सप्लाई करने का मामला पहले से ही दर्ज है। तीनों माओवादी तेलंगाना में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में थे। इस गिरफ़्तारी से समय रहते पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी पाई है.