स्वस्थ होकर घर लौट रहे एंबुलेंस के साथ दुर्घटना में तीन की मौत

 17 Nov 2020  561

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कहते हैं मौत इंसान को खींचकर अपने पास बुला लेती है. महेश्वरम थाना क्षेत्र में भयानक सड़क हादसा हुआ। श्रीशैलम-हैदराबाद मार्ग पर कार के एंबुलेंस को टक्कर मारने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में अस्पताल से उपचार के बाद घर लौट रही एक मरीज, उसकी देखभाल करने वाली उसकी रिश्तेदार और एंबुलेंस का ड्राइवर शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, नागरकर्नूल जिले के बोल्लमपल्ली निवासी मारी जंगम्मा को उपचार के लिए हैदराबाद लाया गया था। उसे कोत्तापेट में साई संजीविनी अस्पताल में भर्ती किया गया। इलाज के बाद वह ठीक हो गई। इसके चलते उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। सोमवार को मरीज को लेकर रिश्तेदार एक मिनी एंबुलेंस में घर के लिए रवाना हुए। कंदुकूरु क्षेत्र के कोत्तुर गेट के पास एक वाहन को ओवरटेक करने वाले स्विफ्ट कार ने एंबुलेंस को तेज रफ्तार से टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी गंभीर थी कि जंगम्मा (70), उसकी रिश्तेदार एन सायम्मा (45) और एंबुलेंस ड्राइवर आनंद (28) की मौके ही मौत हो गई। इसके अलावा एंबुलेंस में इनके साथ जा रही जे मंजुला और कार का ड्राइवर कुमार भी गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.