दिल्ली में सहायक सब इंस्पेक्टर ने खुद को मारी गोली

 27 Feb 2021  989

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार की सुबह दिल्ली पुलिस के एक जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. दिल्ली पुलिस के एक सहायक सब इंस्पेक्टर को शनिवार की सुबह वेस्ट दिल्ली के जखीरा फ्लाईओवर के पास पीसीआर वैन के अंदर मृत पाया गया है. खबरों के मुताबिक़ एएसआई तेजपाल ड्यूटी पर तैनात थे और पीसीआर वैन के अंदर उन्होंने खुद को खोली मार ली. उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका और उनकी मृत्यु हो गई. एसआई तेजपाल की उम्र 50 साल थी. रिपोर्ट के अनुसार जब यह घटना हुई उस वक्त पुलिसकर्मी पीसीआर वैन के अंदर बैठा हुआ था जबकि उसके अन्य साथी पुलिस कर्मी पीसीआर वैन के दूसरे स्टाफ थोड़ी दूरी पर मौजूद थे. फायरिंग की आवाज सुनकर जब पुलिसकर्मी चौंककर पीसीआर वैन के पास पहुंचे तो गाड़ी के अंदर एएसआई तेजपाल खून से लथपथ गिरे हुए थे. इंस्पेक्टर को अस्पताल ले जाया गया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. इस मामले पर दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि पुलिस इस घटना की सभी एंगल से जांच कर रही है कि इसके पीछे की वजह क्या है. इसी तरह की एक घटना में दिल्ली पुलिस के एक सिपाही ने पिछले साल जून में दिल्ली के वसंत विहार इलाके में एक पुलिस स्टेशन के अंदर खुद को गोली मारकर कथित रूप से अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी. दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के वसंत विहार में विशेष स्टाफ के साथ तैनात कांस्टेबल संदीप कुमार ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली थी, जिसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां मेडिक्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. एक अन्य घटना में एक सेवानिवृत्त भारतीय विदेश सेवा  अधिकारी ने कथित तौर पर दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी में अपने निवास पर अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 7:25 बजे उन्हें सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने डिफेंस कॉलोनी में एक घर में खुद को गोली मार ली है. जाहिर है पुलिस के लिए यह जानना और समझना ज़रूरी है कि आखिर इस तरह की घटनाएं क्यों हो रही हैं!