बिहार में पकड़ी गई 48 कार्टन शराब

 10 Apr 2021  617

संवाददाता/in24 न्यूज़.
बिहार में भले ही शराबबंदी है मगर गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के तिवारी टोला गांव के पास उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर एक बोलेरो में छुपा कर रखी गई 48 कार्टन शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। चेक पोस्ट प्रभारी सह उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर प्रकाश चंद्र ने बताया कि गिरफ्तार किया गया तस्कर उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के पडरौना थाना क्षेत्र के सोहराना गांव का साजिद अली बताया गया है। उन्होंने बताया कि शराब तस्कर बोलेरो लेकर पगडंडी रास्ते से जा रहा था। इस बीच उत्पाद विभाग की टीम ने उसका पीछा करते हुए तिवारी टोला गांव के पास पहुंची की चलती बोलेरो से चालक गाड़ी छोड़कर कूदकर फरार हो गया। जबकि उस पर सवार एक तस्कर को पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। बोलेरो की जब तलाशी ली गई तो उसमें 48 कार्टन विदेशी शराब और एक कार्टन देसी शराब जब्त की गई। इस मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पकड़े गए शराब तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जबकि फरार तस्कर की पहचान होने के बाद उत्पाद विभाग की टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। उधर उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर सोनू कुमार के नेतृत्व में जिले के भोरे थाना क्षेत्र के लखराव गांव के पास छापेमारी कर एक बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर सोनू कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर मुजफ्फरपुर जिले का रहने वाला बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर के पास से 30 बोतल देसी शराब जप्त की गई है। आगे की जांच में पुलिस जुटी हुई है।