बीएसएफ ने जब्त की पाकिस्तानी हथियारों की खेप

 18 Jan 2023  512

संवाददाता/in24 न्यूज़.
एक तरफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भारत से बातचीत की गुहार लगा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ पाक अब भी आतंकवादी घटनाओं से बाज नहीं आ रहा है। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पंजाब के गुरदासपुर जिले में एक पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा गिराए गए हथियारों की खेप बरामद की है। इन हथियारों में चीन निर्मित चार पिस्तौल भी शामिल हैं। बीएसएफ ने मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात को गुरदासपुर के ऊंचा टकला गांव से 4 चीनी निर्मित पिस्तौल, आठ मैगजीन और 47 जिंदा राउंड की खेप बरामद की। खबर के मुताबिक बीएसएफ ने बताया कि 17-18 जनवरी को गुरदासपुर के ऊंचा टकला गांव के बाहरी इलाके में तैनात बीएसएफ के एक दल ने पाकिस्तान की तरफ से आने वाले एक संदिग्ध ड्रोन की आवाज सुनी। इसके बाद जवान एक्शन में आ गए और उन्होंने कार्रवाई करते हुए संदिग्ध ड्रोन पर फायरिंग की। इसके बाद इलाके में सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान बीएसएफ को चार चाइनीज पिस्टल, आठ मैगजीन एक पैकेट में बंधे हुए मिले। साथ ही 47 कारतूस भी बरामद किए।  बीएसएफ सेक्टर गुरदासपुर डीआईजी प्रभाकर जोशी ने बताया कि बीएसएफ के जवानों को संदिग्ध ड्रोन की आवाज सुनाई दी। इसके बाद जवानों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ड्रोन पर 17 राउंड फायरिंग की। इस दौरान ड्रोन से कुछ गिरने की आवाज सुनाई दी। बीएसएफ ने बताया कि जब तलाशी ली गई तो हथियार बरामद हुए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि पाकिस्तान की ओर से लगातार ड्रोन के जरिए भारत में ड्रग्स और हथियार भेजा जा रहा है। नए साल से अब तक गुरदासपुर में 6 बार पाक ड्रोन की गतिविधि देखने को मिली।