कर्नाटक में सफेदपोश बाप-बेटे की जोड़ी के अनगिनत गुनाह

 02 May 2024  254

संवाददाता/in24न्यूज़। 

कर्नाटक की सियासत में इन दिनों भूचाल ला दिया है. बीते दिनों देश के सबसे बड़े सेक्स स्कैडल का पर्दाफाश हुआ है.मामला देश के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के परिवार से जुड़ा है.विपक्षी दलों के निशाने पर खुद देवगौड़ा के बेटे एचडी रेवन्ना और उनके पोते प्रज्जवल रेवन्ना हैं। उन पर अपने ही घर में ना सिर्फ अनगिनत लड़कियों के साथ यौन शोषण करने, बल्कि उनका अश्लील वीडियो बना कर उन्हें डराने-धमकाने का आरोप लगा है. यहां तक की उनके आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.यह मामला हाई प्रोफाइल होने के नाते  और सुर्ख़ियों में बना हुआ है। यौन शोषण का शिकार हुई लड़कियों की तादाद अब तक साफ नहीं हुई है,जबकि करीब 3 हजार अश्लील वीडियोज सामने आ चुके हैं.ऐसे में इस मामले के सामने आते ही राज्य सरकार ने एक एसआईटी बना कर इसकी तफ्तीश शुरू कर दी है, स्कैंडल के लाइमलाइट में आते ही केस का किंगपिन यानी की आरोपों के घेरे में आये प्रज्जवल रेवन्ना देश छोड़कर फरार हो चुका है. बताया जा रहा है कि वो इस वक्त जर्मनी में हैं. सवाल ये है कि इस चुनावी मौसम में आखिर इस 'महा सेक्स-स्कैंडल' का खुलासा कैसे हुआ?.कैसे पहली बार देवेगौड़ा या फिर यूं कहें कि रेवन्ना परिवार में चलते इस काले कारोबार का सच सामने आया?.
     आखिर पिता-पुत्र की इस जोड़ी ने कैसे और किन लड़कियों को अपने निशाने पर लिया?.उनका यौन शोषण किया और उनके वीडियो बनाए?.ऐसा करने के पीछे दोनों का मकसद क्या था?.तो इस पूरी कहानी को समझने के लिए आपको अब से कुछ दिनों पीछे जाना होगा.बात उस समय की है जब देश के कई अलग-अलग हिस्सों के साथ-साथ 26 अप्रैल को कर्नाटक के 14 लोकसभा सीटों के लिए भी वोट डाले जाने थे.चुनाव प्रचार पूरे जोर शोर से चल रह था.नेताओं में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चल रहा था.लेकिन इसी बीच हासन से एनडीए के पार्टनर जनता दल सेक्युलर के प्रत्याशी और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्जवल रेवन्ना के कुछ आपत्तिजनक वीडियो व्हाट्सएप पर वायरल होने लगे. फिर देखते ही देखते पूरे कर्नाटक में आग की तरह वीडियो फैल गया. इस बीच चुनाव भी हुए और रेवन्ना इतना सब कुछ होने के बावजूद वोट भी मांगता रहा.लेकिन शायद उसे अपने आने वाले वक्त का अहसास हो गया था. इधर चुनाव खत्म हुआ और उधर रेवन्ना देश से बाहर जर्मनी के लिए उड़ान भर चुका था. लेकिन उनके विरोधी दलों ने हमला बोलना शुरू कर दिया था. इसी बीच रेवन्ना परिवार में काम कर चुकी एक पीड़ित महिला ने एचडी रेवन्ना और प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी, जिसमें पिता-पुत्र की करतूतों से जुड़े कई विस्फोटक और चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं.