केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार के तहत रविवार को राष्ट्रपति भवन में 13 मंत्रियों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शपथ दिलाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल और विस्तार किया है. अब बदलाव के बाद उनकी कैबिनेट में कुल 75 मंत्री हैं. इसमें 27 कैबिनेट मंत्री, 11 स्वतंत्र प्रभार के राज्यमंत्री और 37 राज्यमंत्री बनाए गए हैं. मोदी मंत्रिमंडल विस्तार में कुछ पुराने मंत्रियों के विभागों को बदला गया है. पीएम नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल के तीसरे विस्तार के बाद ही अब सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की हो रही है कि किस कौन सा मंत्रालय मिलेगा. आज के विस्तार में 4 राज्यमंत्रियों को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है और 9 नए राज्यमंत्री बनाए गए हैं. राष्ट्रपति भवन हुए शपथग्रहण समारोह के बाद सभी को मंत्रालयों का प्रभार सौंपा गया. यह बात अलग है कि पीएम नरेंद्र मोदी सब पहले ही तय कर चुके थे.