अगर सड़क में दरारें आईं तो कॉन्ट्रैक्टर को बुलडोजर के सामने डालूंगा : गडकरी

 30 Sep 2023  396

संवाददाता/in24 न्यूज़.
केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का शुक्रवार को महाराष्ट्र के वाशिम में एक बड़ा बयान सामने आया है। नितिन गडकरी वाशिम जिला से गुजरने वाले नेशनल हाई-वे-161 के लोकार्पण कार्यक्रम के लिए दौरे पर आए थे। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि मैंने कॉन्ट्रेक्टर को कहा है कि अगर सड़क में दरारे आईं या सड़क खराब बनाई, तो आपको बुलडोजर के सामने डालूंगा। अब वाशिम में दिए इस बयान से सडक़ मंत्री ने ठेकेदारों को सख्त संदेश देने की कोशिश की है। यहां नितिन गडकरी ने कहा कि मैंने कभी कोई गलत काम नहीं किया। मैंने अब तक 50 लाख करोड़ रुपयों के काम दिए, लेकिन एक भी कॉन्ट्रैक्टर को काम मांगने के लिए मेरे घर नहीं आना पड़ा। गडकरी ने वाशिम के विधायक और सांसद से भी कहा कि मैं कॉन्ट्रैक्टर पर प्रेशर बनाकर काम लेता हूं। मात्र आप लोग कॉन्ट्रैक्टर को परेशान न करें। बता दें कि नितिन गडकरी की कार्यशैली अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित मानी जाती है।