अयोध्या में रामोत्सव से पहले किलाबंदी, निगरानी के लिए लगे 2500 सीसीटीवी कैमरे

 21 Dec 2023  284

संवादददाता/in24 न्यूज़.  
सुरक्षा के लिए अयोध्या में रामोत्सव से पहले कड़ी किलाबंदी की जा रही है। रामनगरी में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह से ठीक पहले अयोध्या का चप्पा-चप्पा सुरक्षा के घेरे में लाया जा रहा है। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर योगी सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था का पूरा खाका तैयार किया है। सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ, यूपीएसएसएफ, पीएसी और सिविल पुलिस हर जगह मौजूद रहेगी। इसके साथ ही नई तकनीक का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। अयोध्या में बिना अनुमति ड्रोन नहीं उड़ाए जा सकेंगे। राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर खुफिया विभाग चारों ओर सक्रिय रहेगा और खासतौर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भी मदद ली जाएगी और अराजक तत्वों की जानकारी के साथ ही उन पर पैनी नजर रहेगी।  राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर अयोध्या में 2500 एआई बेस्ड सीसीटीवी लगाए गए हैं। एयर टैक्टिकल एयरोस्टेट सिस्टम, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से चलने वाले चेहरे की पहचान करने वाले कैमरे, लंबी दूरी के एयरोस्टेट कैमरे, उन्नत नदी सुरक्षा और किसी भी संदिग्ध नाव की घुसपैठ पर अलर्ट करने के लिए प्रोग्राम किया गया है। विशेष एआई पावर्ड अलार्म सिस्टम को अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर के दर्शन करने वाले भक्तों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हवा, पानी और जमीन पर तैनात किया गया है। अपडेटेड सुरक्षा योजना 14 जनवरी, 2024 से लागू की जाएगी। बता दें कि मंदिर के शुभारंभ के बाद रामलला के दर्शन के लिए दुनिया भर से श्रद्धालुओं का आना जारी रहेगा।