पुलवामा बरसी पर शहीदों को श्रद्धांजलि

 14 Feb 2021  2577

संवाददाता/in24 न्यूज़.
देश के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले पुलवामा के शहीदों को आज देश नमन कर रहा है. 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों  ने सीआरपीएफ के काफिले पर बहुत बड़ा हमला किया था. इस हमले में 40 से ज्यादा भारतीय जवान शहीद हो गए थे. आज पुलवामा हमले की दूसरी बरसी है. देश आज अपने उन शहीदों के लिए बहुत दुखी है और उनको याद कर रहा है. जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी आदिल अहमद डार ने दो साल पहले आज के दिन जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर सीआरपीएफ की एक बस में कार से टक्कर मारी थी. इस हमले की जिम्मेदारी बाद में जैश ए मोहम्मद ने ली थी. हमले के बाद जैश ने एक वीडियो जारी किया था. पुलवामा के काकापोरा निवासी आदिल अहमद डार के रूप में आतंकी संगठन ने हमलावर की पहचान जारी की थी. जैश ने बताया था कि साल 2018 में डार इस संगठन में शामिल हुआ था. वीडियो में डार एक अत्याधुनिक हथियार ले जाता हुआ दिखाई दिया था. एनआईए ने बाद में बताया था कि जिस कार का हमले में इस्तेमाल किया गया था, वह साल 2011 में बेचा गया था और हमले से 10 दिन पहले 4 फरवरी को भट ने इस कार को खरीदा था. हमले में भारत ने अपने 40 वीर जवानों को हमेशा के लिए खो दिया था. लेकिन भारत ने अपने जवानों की शहादत का बदला लेने में बिल्कुल भी देर नहीं की थी. 26 फरवरी 2019 की आधी रात को भारतीय वायु सेना ने पाक अधिकृत कश्मीर में घुसकर एयर स्ट्राइक की थी दी. इस एयर स्ट्राइक में भारतीय वायु सेना  ने पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था. एयर स्ट्राइक में 300 से ज्यादा आतंकियों को मौत की नींद सुला दिया गया था. पाकिस्तान समेद पूरी दुनिया ने इस बात शायद ही कल्पना की होगी कि पुलवामा अटैक के बाद इतनी जल्द भारत जवाब देगा, जब बालाकोट में एयर स्ट्राइक हुई तो पाकिस्तान में खौफ पैदा हो गया था. पाकिस्तान में यह खौफ हो गया था कि अगर उसने फिर से भारत के खिलाफ जहर उगलने की गलती की तो भारत देरी नहीं लगाएगा. आज भी इस बात का खौफ पाकिस्तान में छाया हुआ है. बता दें कि सोशल नेटवर्किंग के ज़रिये भी लोग शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.