बतौर उपन्यासकार दोपहरी लेकर आ रहे हैं पंकज कपूर
10 May 2019
1424

संवाददाता/in24 न्यूज़.
एक कुशल कलाकार वही होता है जो बहुमुखी प्रतिभा का धनी हो. रंगमंच, धारावाहिक और फिल्मों के जाने माने प्रतिभाशाली कलाकार पंकज कपूर एक बेहद उम्दा लेखक भी हैं इससे उनके प्रशंसक बहुत जल्द परिचित होने वाले हैं. जी हां अभिनेता पंकज कपूर ने एक पुस्तक का लेखन किया है जिसका नाम है दोपहरी।
गौरतलब है कि मशहूर अभिनेता पंकज कपूर का पहला उपन्यास दोपहरी पाठकों के बीच प्रकाशित होकर आने को तैयार है. यह किताब उनके इसी नाम से लोकप्रिय एकल नाटक पर आधारित है. यह उपन्यास मूल रूप से हिंदी भाषा में है और इसका प्रकाशन हार्पर कॉलिन्स एक ही साथ साल के अंत में तीन संस्करण में हिंदी, उर्दू और अंग्रेजी में करेगी.
पंकज कपूर के बेटे शाहिद कपूर ने भी बॉलीवुड में जो जगह बनाई है, उसमें पिता पंकज कपूर का योगदान रहा है.