आखिर क्यों करते हैं बॉलीवुड में सबसे ज्यादा भगवान शंकर की पूजा ?
26 Feb 2025
56

संवाददाता/in24 न्यूज़।
बॉलीवुड में हर त्यौहार धूमधाम से मनाया जाता है और जब बात आये महाशिवरात्रि त्यौहार की तो इस त्यौहार की भी बॉलीवुड में अलग ही रौनक देखने को मिलती है कलाकारों में भगवान भोलेनाथ के प्रति श्रद्धा और भक्ति का अलग ही जज्बा होता है। बॉलीवुड में कुछ स्टार्स भगवान शिव के भक्त है तो कुछ ने अपने हाथों में टैटू बनवा रखा है। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जा रहा है। देश के हर कोने में भोलेनाथ के नाम के जयकारे लग रहे हैं और मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी है। भगवान शिव की शक्ति के गुणगान हर तरफ हो रहे हैं, ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री भी पीछे नहीं है। बॉलीवुड में भी भोलेनाथ के बड़े भक्त हैं, अजय देवगन, अक्षय कुमार समेत कई ऐसे एक्टर्स हैं जो शिव की पूजा करते हैं। आज हम इस पावन दिन पर उन एक्टर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो भगवान शिव की भक्ति में लीन हैं। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम बॉलीवुड के सिंघम यानी की अजय देवगन का है। अजय देवगन की भगवान शिव में गहरी आस्था है। अजय ने अपने सीने पर महादेव का टैटू बनवा रखा है। उनकी कई फिल्मों में भी ये टैटू देखा जा सकता है। एक्टर ने भगवान शिव से प्रेरित फिल्म ‘शिवाय’ भी बनाई थी। इस लिस्ट में दूसरा नाम संजय दत्त का आता है। हर साल की तरह इस बार भी एक्टर भोलेनाथ की पूजा करते दिखे। एक्टर ने भी अपनी बाजू पर भोलेनाथ का टैटू बनवाया है. बता दे आपको एक्टर का टैटू संस्कृत में है जिसका अर्थ है ओम नमः शिवाय। तीसरा नाम आता है एक्टर कुणाल खेमू का है. बता दें कि कुणाल खेमू इतने बड़े शिव भक्त हैं कि महाशिवरात्रि से एक दिन पहले ही उनके घर में पूजा की सारी तैयारियां देखने को मिली थी. कुणाल ने भी अपनी बाजू पर शिवजी का टैटू बनवाया है. चौथे नंबर पर आती है एक्ट्रेस कंगना रनौत जो शिव भगवान को बहुत मानती है. सैफ अली खान की लाडली सारा अली खान भी महादेव की भक्त हैं। उन्हें अक्सर शिव के दरबार में माथा टेकते देखा जाता है। वे कभी उज्जैन महाकाल दर्शन करने जाती हैं तो कभी केदारनाथ। अपनी हर फिल्म की रिलीज से पहले एक्ट्रेस महादेव का आशीर्वाद जरूर लेती हैं। अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन के आखिर में भी वे जय भोलेनाथ लिखती हैं। हेमा मालिनी की बेटी और अभिनेत्री ईशा देओल भी भगवान शिव में गहरी आस्था रखती हैं। एक्ट्रेस ने दो टैटू बनवा रखे हैं। उन्होंने यह दोनों टैटू अपने कंधों पर बनवाए हैं। एक तरफ तो उन्होंने पूरा गायत्री मंत्र ही लिखवा रखा है। इस लिस्ट में रवीना टंडन का भी नाम शामिल है। रवीना ईश्वर में अपार श्रद्धा रखती हैं। वे अपनी बेटी राशा थडानी के साथ अक्सर महादेव के मंदिर में दर्शन के लिए जाती नजर आती हैं। .