अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 3’ पर आया ये बड़ा अपडेट

 27 Feb 2025  48

अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 3 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है। अब तीसरे पार्ट को लेकर अपडेट सामने आया है। खबर है कि अजय देवगन ने नरेशन सुन ली है और अब झटपट होगा काम शुरू होगा। साउथ डायरेक्टर ने मोहनलाल वाली दृश्यम 3 का ऐलान कर दिया था जिसको देखने के बाद हिंदी वाली दृश्यम 3 की मेकिंग पर अपडेट की डिमांड चल रही थी और अब फैंस की मुराद पूरी हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अजय देवगन ने दृश्यम 3 को मंजूरी दे दी है। यानी हरी झंडी दे दी है। साल 2015 में आई 'दृश्यम' फिल्म ने लोगों का दिल जीत लिया। फिल्म में अजय देवगन ने जबरदस्त एक्टिंग की थी। यह फिल्म इतनी चली कि फिल्म निर्माताओं ने सात साल के बाद 'दृश्यम 2' बनाई। यह फिल्म भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई। 

बता दे कुछ हफ्ते पहले अभिषेक पाठक और लेखक, अजय देवगन के घर गए और उन्होंने अजय देवगन को दृश्यम 3 की स्क्रिप्ट के बारे में बताया। दृश्यम 3 की स्क्रिप्ट सुनने के बाद अजय देवगन दृश्यम 3 में काम करने के लिए राजी हुए। वह दोबारा इस फिल्म में विजय सालगांवकर का किरदार निभाने के लिए उत्साहित हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इस साल अगस्त महीने से अजय 'दृश्यम 3' की शूटिंग चालू कर देंगे। 'दृश्यम 3' की शूटिंग से पहले अजय देवगन 'दे दे प्यार दे 2', 'धमाल 4' और 'रेंजर' फिल्म की शूटिंग पूरी करेंगे।

अजय देवगन की फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' पहले से झोली में है, 'धमाल 4' के लिए मार्च 2025 से शूटिंग शुरू होगी। मई में वह 'रेंजर' के लिए शूटिंग शुरू करेंगे। वैसे अजय देवगन का ये साल काफी व्यस्त होने वाला हैं। उनकी आने वाली फिल्मों की लिस्ट ज़रा लंबी हैं। इन चार फिल्मों के अलावा वो रोहित शेट्टी की 'गोलमाल 5' पर भी काम शुरू करेंगे। जो फिलहाल स्क्रिप्टिंग स्टेज पर हैं। इसके अलावा उनकी 'रेड 2' और 'सन ऑफ सरदार 2' इसी साल बड़े पर्दे पर आने वाली है।