कराची के हिंदू जोड़े ने भारत आकर की शादी
18 Aug 2019
1040
संवाददाता/in24 न्यूज़.
पाकिस्तान में आज भी हिंदू सुरक्षित नहीं हैं. यही कारण है कि कराची के एक जोड़े को भारत आकर विवाह बंधन में बांधना पड़ा. गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान में जारी तनाव के बीच पाकिस्तान के रहने वाले दो हिंदू जोड़ों ने भारत आकर शादी की है. जानकारी के मुताबिक जोड़ों ने शनिवार को गुजरात में शादी की. उनकी शादी राजकोट के माहेश्वरी समाज ने करवाई. ये दोनों जोड़े पाकिस्तान के कराची में रहते थे. ये दोनों जोड़े माहेश्वरी समाज के बताए जा रहे हैं. दरअसल इन जोड़ों का कहना है कि पाकिस्तान में इनके समुदाय को परेशान किया जा रहा है.उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में हिंदू रहते तो हैं लेकिन उन्हें हमेशा जान का खतरा रहता है. उन्होंने ये भी बताया कि पाकिस्तान में उनकी शादियां काफी सामान्य ढंग से होती हैं. वो भारत की तरह पाकिस्तान में बड़ी शादियां नहीं कर पाते.