मुंबई और रत्नागिरी में दाऊद इब्राहिम की कई संपत्तियां होंगी नीलाम, जानिए नीलामी की तारीख

 24 Dec 2023  369

संवाददाता/इन24न्यूज 

अंडर वर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम कुछ दिनों पहले पाकिस्तान में जहर दिए जाने की अफवाहों की वजह से सुर्खियों में था. हालांकि मुंबई पुलिस ने इन खबरों को फर्जी करार दिया था, लेकिन उसके खिलाफ जांच एजेंसियों की कार्रवाई बरकरार है. तस्कर और विदेशी मुद्रा हेरफेर अधिनियम के तहत उसकी रत्नागिरी की कई संपत्तियों की 5 जनवरी को नीलामी की जाएगी. केंद्र सरकार के इस संबंध में अखबारों में विज्ञापन भी दिया गया है। नीलामी दोपहर 2 से 3.30 बजे होगी.  कुछ साल पहले रत्नागिरी के खेड़ तालुका में बंगले और आम के बागों सहित कुल चार संपत्तियों को जब्त कर लिया गया था. इन्हीं की अगले महीने नीलामी होगी. दाऊद की 11 संपत्तियों की पहली बार नीलामी साल 2000 में इनकम टैक्स विभाग की ओर से की गई थी, लेकिन तब नीलामी प्रक्रिया में कोई भी नहीं आया था. लेकिन पिछले कुछ सालों में जांच एजेंसियां दाऊद की कई प्रॉपर्टी बेचने और खरीदारों को कब्जा भी दिलवाने में कामयाब रहीं है. नागपाडा में 600 वर्ग फुट का डी कंपनी का एक फ्लैट अप्रैल 2019 में 1.80 करोड़ में नीलाम हुआ था। 2018 में, सफ़ेमा के अधिकारियों ने पाकमोडिया स्ट्रीट में दाऊद की संपत्ति की नीलामी की थी, जिसे एक ट्रस्ट ने 3.51 करोड़ में खरीदा था. दिसंबर, 2020 में रत्नागिरी में दाऊद इब्राहिम के परिवार की 1.10 करोड़ कीमत की संपत्ति नीलाम की गई थी, जिसमें दो प्लॉट और एक बंद पड़ा पेट्रोल पंप शामिल था. खेड़ तालुका के लोटे गांव में ये संपत्तियां दाऊद की बहन हसीना पारकर के नाम पर रजिस्टर्ड थीं. हसीना की कई साल पहले मौत हो चुकी है. अतीत में दाऊद की जिन संपत्तियों की नीलामी हुई, उनमें 4.53 करोड़ रुपये में बेचा गया एक रेस्तरां, 3.53 करोड़ में बेचे गए छह फ्लैट और 3.52 करोड़ में बेचा गया एक गेस्ट हाउस शामिल है. जिन लोगों ने दाऊद की अतीत में प्रॉपर्टी खरीदीं, उनमें से कुछ को डी कंपनी की तरफ से धमकियां भी मिली थीं.