सहकर्मी राज मिस्त्री की हत्या के 29 साल बाद गिरफ्तार हुआ आरोपी

 04 Apr 2024  299

संवाददाता/in24 न्यूज़.
मुंबई से सटे पालघर जिले में अपने सहकर्मी राजमिस्त्री की कथित तौर पर हत्या करने के बाद लगभग तीन दशकों से फरार चल रहे एक व्यक्ति को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया गया है, यह जानकारी पुलिस ने दी। पालघर जिले के पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल ने कहा कि 55 वर्षीय हरेश बाबू पटेल उर्फ नायका को वलसाड जिले में उसके गांव से पकड़ा गया। अधिकारी ने बताया कि विरार के रहने वाले 50 वर्षीय पीड़ित मोहन सुकुर दुबली और वलसाड जिले के पारदी के रहने वाले पटेल सफाले के पास जिवदानीपाड़ा में एक निर्माण स्थल पर राजमिस्त्री के रूप में काम करते थे। दोनों के बीच किसी बात पर विवाद हो गया था। गौरतलब है कि 19 अप्रैल, 1995 को उनके बीच झगड़ा हुआ और पटेल ने कथित तौर पर फावड़े से डबली की हत्या कर दी। एसपी पाटिल ने कहा कि सफाले पुलिस ने पटेल को दो दिन बाद वलसाड में उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया, लेकिन वह हिरासत से भाग गया। एसपी पाटिल ने कहा कि स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने मंगलवार को आरोपी को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि कानून से कोई कितना  भी खिलवाड़ कर ले एक न एक दिन वह उसके शिकंजे में आ ही जाता है।