बकरी ने मास्क नहीं लगाया तो पुलिस ने किया गिरफ्तार

 27 Jul 2020  484

संवाददाता/in24 न्यूज़. 

कोरोना में इंसान मास्क नहीं लगाए तो उसके खिलाफ कार्रवाई समझ में आती है, मगर एक बकरी अगर मास्क नहीं लगाए तो क्या उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी? आजकल उत्तर प्रदेश में एक ऐसी ही बकरी को मास्क नहीं पहनने के कारण मामला पुलिस तक पहुंच गया. पुलिस ने एक बकरी को हिरासत में ले लिया और थाने उठा लाई, क्यों कि कोरोना काल में बकरी ने मास्क नहीं पहना था। ये कारनामा जिले की बेकनगंज पुलिस ने किया है। मिली जानकारी के मुताबिक बेकनगंज क्षेत्र में घूम रही बकरी को को पुलिस ने उस वक्त हिरासत में ले लिया जब वह सड़क पर बना मास्क के घूम रही थी। पुलिस बकरी को उठाया और जीप में थाने ले गई। जब बकरी के मालिक को पता चला तो, वह पुलिस स्टेशन पहुंचा। बकरी मालिक ने पुलिस से जब गुहार लगाई तो पुलिस ने बकरी मालिक को फटकार लगाते हुए, आखिरकार बकरी को रिहा कर दिया, साथ ही यह हिदायत भी दी कि वह अपनी बकरी को सड़क पर न घूमने दे। जाहिर है बकरी के मालिक को अब ये देखना होगा कि उसने मास्क पहना है या नहीं!