केजरीवाल के निजी सचिव, सांसद एनडी गुप्ता समेत कई आप नेताओं के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

 06 Feb 2024  649

संवाददाता/ in24 न्यूज़.  
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा बार-बार समन भेजे जाने के बावजूद उसे नज़रअंदाज़ कर रहे हैं और उसे गैरकानूनी बता रहे हैं। अब दिल्ली में आज सुबह-सुबह ईडी ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव वैभव, राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता और आम आदमी पार्टी से जुड़े लोगों के दस परिसरों पर छापेमारी की है। सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के तहत कार्रवाई की है। हालांकि यह मनी लॉन्ड्रिंग का कौन सा केस है, इसे लेकर अबतक कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है। गौरतलब है कि दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री आतिशी सिंह ने ट्वीट करके मंगलवार को प्रेस कान्फ्रेंस करने की जानकारी दी है। आतिशी सिंह ने बताया है कि आज वे ईडी को लेकर एक बड़े मामले से पर्दा उठाएंगी। वे पहले ही बता चुकी हैं कि अबतक यदि को एक रुपया भी नहीं मिल पाया है।