दाऊद की संपत्ति की बोली लगाने वाले शख्स ने नहीं चुकाए पैसे

 18 Feb 2024  342

संवाददाता/ in24news 

भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम की चार पैतृक संपत्तियों को SAFEMA प्राधिकरण ने नीलाम किया था. प्राधिकरण की ओर से इस संपत्ति का आरक्षित मूल्य 15,440 रुपये रखा गया था, लेकिन इस संपत्ति के लिए दिल्ली के रहने वाले अजय श्रीवास्तव ने सबसे ज्यादा 2.01 करोड़ की बोली लगाई थी. अब जानकारी आ रही है कि उन्होंने अभी तक नीलामी की रकम की पहली किस्त 25 प्रतिशत राशि जमा नहीं कराई है. अजय श्रीवास्तव ने बताया कि मैंने SAFEMA को देरी के बारे में बता दिया है और उन्होंने मुझे समय दिया है, क्योंकि ये एक बड़ी रकम है, जिसका जुगाड़ कर रहा हूं. जैसे ही फंड की व्यवस्था होगी. SAFEMA को भुगतान कर दिया जाएगा. मैंने दूसरे प्लॉट नीलामी भी जीती थी, उसका भुगतान कर दिया गया है और अगले हफ्ते मैं संपत्ति हस्तांतरण की शेष औपचारिकताएं पूरी करूंगा. अजय के नीलामी की पहली किस्त की 25 प्रतिशत राशि जमा न करने के बाद दूसरी सबसे बड़ी बोली लगाने वाले अधिवक्ता भूपेन्द्र कुमार भारद्वाज SAFEMA प्राधिकरण से संपर्क किया है और प्लॉट का आवंटन अपने नाम करने की मांग की है. उन्होंने इस प्लॉट के लिए करीब डेढ़ लाख रुपये की बोली लगाई थी.