इगतपुरी से नागपुर जाना आसान, सोमवार से खुलेगा समृद्धि एक्सप्रेस-वे का तीसरा फेज

 03 Mar 2024  250

संवाददाता/in24news 

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई और राज्य की उप-राजधानी नागपुर को जोड़ने वाले हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे मुंबई-नागपुर समृद्धि राजमार्ग के अगले 25 किलोमीटर के हिस्से का उद्घाटन 4 मार्च को किया जा रहा है। इससे समृद्धि राजमार्ग तक पहुंचने के लिए क्षतिग्रस्त 20 किमी लंबी सड़क से गुजरने की परेशानी खत्म हो जाएगी। इस उद्घाटन के बाद अब यह हाईवे इगतपुरी से नागपुर और नागपुर से इगतपुरी तक 625 किलोमीटर जुड़ जाएगा। इसका उद्घाटन कृषि मंत्री दादा भूसे करने वाले हैं। दरअसल महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों फरवरी में ही तीसरे फेज का उद्घटान करवाना चाहती थी, लेकिन उनका समय नहीं मिल सका। इसके बाद राज्य सरकार ने 4 मार्च को तीसरे फेज के तहत तैयार 25 किमी. के मार्ग को खोलने का निर्णय लिया है। इस रोड के खुलने से समृद्धि से पुराने हाइवे की दूरी केवल 200 मीटर रह जाएगी। इस वजह से इगतपुरी में पुराने हाइवे के यात्री आसानी से समृद्धि महामार्ग तक पहुंच सकेंगे। मुंबई से नागपुर के बीच 701 किमी. लंबे हाइवे का निर्माण किया जा रहा है। 11 दिसंबर 2022 को नागपुर से शिर्डी के बीच 520 किमी. हाइवे को खोला गया था। दूसरे फेज के तहत शिर्डी से भरवीर के बीच 80 किमी. मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए खोला गया था। अब तीसरे फेज के तहत भरवीर से इगतपुरी के बीच 25 किमी. का मार्ग खोला जाएगा। 2024 के अंत तक पूरे हाइवे के खुलने की उम्मीद है।