साइंटिस्ट मुनीर खान ने किया एम्बुलेंस डोनेट 

 13 Mar 2018  2904

 

ब्यूरों रिपोर्ट/in24 न्यूज़ 

 

मशहूर साइंटिस्ट और आयुर्वेदिक औषधि के अविष्कारक मुनीर खान ने मुंबई में वैष्णवी चैरिटेबल ट्रस्ट के योगदान को देखते हुए एक एम्बुलेंस दान किया है. गौरतलब है कि साइंटिस्ट मुनीर खान समय-समय पर चैरिटी करते रहे हैं. सबसे खास बात यह है कि अपनी आयुर्वेदिक औषधि बॉडी रिवाइवल के माध्यम से उन्होंने अबतक लाइलाज बीमारी से झूझ रहे लोगों को बड़ी संख्या में पूर्णतः स्वस्थ किया है. उसी कड़ी में वैष्णवी चैरिटेबल ट्रस्ट को एम्बुलेंस प्रदान कर साइंटिस्ट मुनीर खान ने एक सार्थक पहल की है. मुंबई के वर्सोवा में राज क्लासिक बिल्डिंग में साइंटिस्ट मुनीर खान ने वैष्णवी चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष सुधाकर पांडुरंग अढाव को एम्बुलेंस की चाबी सौंपी। 

 

इस अवसर पर साइंटिस्ट मुनीर खान ने वैष्णवी चैरिटेबल ट्रस्ट के योगदान की सराहना की और ट्रस्ट की तारीफ की. वैष्णवी चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से अध्यक्ष सुधाकर पांडुरंग अढाव ने साइंटिस्ट मुनीर खान का आभार माना और एम्बुलेंस की उपयोगिता बताई.