तेल टैंकर की सफाई के लिए उसके भीतर उतरे सात कर्मचारियों की मौत की आशंका

 09 Feb 2023  635

संवाददाता/in24 न्यूज़.
तेल टैंकर की सफाई के दौरान आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के काकीनाडा जिले (Kakinada district) की एक कंपनी में काम करने वाले सात कर्मचारियों की मौत हो गई है। ये सभी लोग फैक्ट्री में ही लगे तेल टैंकर की सफाई के लिए उसके भीतर उतरे हुए थे। सफाई के दौरान ही सातों ने दम तोड़ दिया। माना जा रहा है कि सातों कर्मचारियों की मौत दम घुटने से हुई है। हालांकि, आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं हुई है। पेद्दापुरम मंडल के जी रागमपेट में स्थित अंबाटी सुबन्ना ऑयल कंपनी में इस घटना के बाद हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आसपास के लोग भी वहां इकट्ठा हो गए हैं। बताया जा रहा है कि नई ऑइल फैक्ट्री की टैंक की सफाई के लिए एक के बाद एक करके सात लोगों को उसके अंदर उतारा गया था, सभी कर्मचारियों की मौत हो गई है। घटना के संबंध में पूरी जानकारी सामने नहीं आई है। अभी तक यह भी पता नहीं चल पाया है कि टैंकर में कैसा तेल भरा गया था! क्या गैस की वजह से कर्मचारियों का दम घुट गया या फिर कोई और वजह है, यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा!