मुफ्त की लॉटरी टिकट से शख्स ने जीते 44 करोड़ रुपए

 05 Apr 2023  752

संवाददाता/in24 न्यूज़.
लॉटरी (lottery) भी किसी की किस्मत बदल देती है।  बेंगलुरु (Bangalore) के रहने वाले अरुण कुमार को 44 करोड़ 75 लाख रुपए की लॉटरी लगी है। अबू धाबी में आयोजित किए गए कार्यक्रम में इस ड्रॉ के लकी विनर का ऐलान किया गया। अरुण कुमार ने अभी 22 मार्च को ही 261031 नंबर वाला लॉटरी टिकट खरीदा था। उन्होंने यह टिकट भी ऑनलाइन लिया था। उनकी किस्मत का सितारा इतना बुलंद था कि भारत में बैठे-बैठे उन्होंने अबू धाबी में करोड़ों रुपए जीत लिए। खबर के मुताबिक कोरोथ ने यह टिकट दूसरी बार खरीदा था। इसके बाद शो के होस्ट ने अरुण कुमार को फोन करके इसकी जानकारी दी। पहले तो अरुण को लगा कि इस तरह से फोन करके कोई उनके साथ मजाक कर रहा है। उन्होंने फोन काट दिया और नंबर भी ब्लॉक कर दिया। उन्होंने खलीज टाइम्स को बताया कि बिक टिकट से फोन आया तो मुझे लगा कि यह कोई मजाक कर रहा है। इसके बाद हमने नंबर ही ब्लॉक कर दिया। थोड़ी देर बाद दूसरे नंबर से फोन आ गया तो मुझे विश्वास हुआ। अरुण को अपने दोस्त से बिग टिकट ड्रॉ की जानकारी मिली थी। इसके बाद उन्होंने ऑनलाइन टिकट खरीदना शुरू किया। उन्होंने 22 मार्च को बिग टिकट की वेबसाइट से टिकट खरीदा था। उन्होंने कहा कि मुझे तो अब भी यकीन नहीं हो रहा है। मुझे यह विश्वास नहीं हो रहा है कि मैंने पहले प्राइज जीता है। मैंने यह टिकट बाय टू गेट वन फ्री वाले ऑप्शन से खरीदा था। मेरा जो टिकट था वह फ्री वाला था।फिलहाल अरुण कुमार अपने घुटनों की सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती हैं। उनका कहना है कि इस पैसे से वह अपना कारोबार करेंगे। खास बात यह है कि दूसरा प्राइज जीतने वाले भी एक भारतीय ही हैं। फिलहाल वह बहरीन में रहते हैं और उनका नाम सुरेश माथन है। उन्होंने 22 लाख रुपए जीते हैं। वहीं तीसरा पुरस्कार ओमान के मुहम्मद शफीक को मिला है। ऐसे में लॉटरी कब किसकी किस्मत बदल दे नहीं कहा जा सकता!