मालशेज घाट के रास्ते पर पहाड़ी पत्थर गिरे

 21 Aug 2018  2181
संवाददाता/in24 न्यूज़ ठाणे जिले का मालशेज घाट पर्यटन के लिए एक विशेष स्थान मन जाता है, मगर मंगलवार तड़के हो रही बारिश के कारण मालशेज घाट के नजदीक पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर नीचे आ गिरे। घटना में कोई घायल तो नहीं हुआ लेकिन यातायात प्रभावित हो गया। रास्ते को बंद करके मलबा हटाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि धुंध के कारण इसमें कुछ परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है। बता दें कि ठाणे की मुरबाड तालुका से होकर मुंबई को दूसरे इलाकों से जोड़ने वाले मलशेज घाट पर मंगलवार को पहाड़ से बड़े-बड़े पत्थर गिरने से रास्ता बाधित हो गया। लगातार हो रही बारिश के कारण तड़के 2:15 बजे बड़े-बड़े पत्थर घाट से नीचे गिरने लगे। हालांकि, इसमें किसी को चोट नहीं पहुंची है, किसी तरह की दुर्घटना से बचने के लिए रास्ते को बंद करके मलबा हटाने का काम किया जा रहा है। उम्मीद है यातायात व्यवस्था जल्द से जल्द सुचारु कर ली जाएगी।