प्रताप फाउंडेशन की दही हांडी उत्सव में उमड़ा जन सैलाब

 29 Aug 2024  371

विगत अनेक वर्षों से दही हांडी का भव्य आयोजन करती आ रही सामाजिक और सांस्कृतिक संस्था प्रताप फाउंडेशन द्वारा इस वर्ष भी मीरा रोड पूर्व में शानदार एवं भव्य दहीहंडी महोत्सव का आयोजन किया गया। शाम 4 बजे से आयोजित दही हांडी उत्सव का कार्यक्रम आधी रात तक चलता रहा। उत्सव में शामिल सैकड़ो गोविंदा पथकों को चमचमाती ट्रॉफियों के साथ-साथ नगद राशि पुरस्कार के रूप में दी गई। दर्शकों की संख्या के लिहाज से इस वर्ष की दही हांडी पूरे मीरा भायंदर में अभूतपूर्व रही। रात 12 बजे तक हजारों की संख्या में लोग जयकारे लगाते रहे। वसई, विरार, नालासोपारा, ठाणे मुंबई से आए हजारों प्रतिष्ठित लोगों का संस्था के संस्थापक अध्यक्ष तथा लोकप्रिय युवा शिवसेना नेता विक्रम प्रताप सिंह ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहना योजना की अपार सफलता को देखते हुए प्रताप फाउंडेशन द्वारा मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहना बंपर लकी ड्रा के माध्यम से विजेता महिलाओं को स्कूटी, फ्रिज तथा वाशिंग मशीन के अलावा पांच पांच साड़ियां पुरस्कार के रूप में दी गई। मंच पर भीड़ का आलम यह रहा कि मंच पर उपस्थित नामी गायक कलाकारों को बड़ी मुश्किल से एक दो गाना गाने को मिला।

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे शारीरिक अस्वस्थता के चलते भले ही कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए, परंतु मंच से लगातार मुख्यमंत्री द्वारा महाराष्ट्र के विकास और नारी सशक्तिकरण की दिशा में उठाए गए कदमों की जानकारी दी जाती रही। मंच के माध्यम से ही शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक द्वारा मीरा भायंदर के विकास की दिशा में किए गए रचनात्मक सराहनीय कार्यों की भी जानकारी दी गई। करीब एक दर्जन फिल्मी सितारे भी इस उत्सव में शामिल हुए। कुल मिलाकर प्रताप फाउंडेशन द्वारा आयोजित दही हांडी उत्सव का कार्यक्रम अभूतपूर्व और शानदार रहा।