पाक में सत्ता बदली लेकिन हरकतेें : भागवत

 18 Oct 2018  1288

संवाददाता/in24 न्यूज़।

आरआरएस प्रमुख मोहन भागवत ने पकिस्तान पर हमला बोलते हुए कहा कि पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तन तो हुआ लेकिन उसकी हरकतों में कोई अंतर नहीं आया. गुरुवार को नागपुर में आरएसएस की ओर से विजयादशमी उत्सव मनाने के मौके पर भागवत ने कहा कि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है.कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरसंघचालक ने कहा कि हमें इतना बलवान होना पड़ेगा जिससे कोई भी देश हमारे ऊपर आक्रमण करने की हिम्मत ना कर सके. उन्होंने कहा कि हाल के वर्षों में दुनिया में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है. हमने अपना देश सरकार को नहीं सौंपा है, देश हमारा ही है. सरकार सबकुछ नहीं करती है, उसे कुछ कामों की गति बढ़ानी चाहिए.बता दें कि इस कार्यक्रम में नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे. उन्होंने चीन का नाम लिए बिना भी उस पर हमला बोला. भागवत ने कहा कि पश्चिम बंगाल से लेकर हिंद महासागर तक कई द्वीप ऐसे हैं, जो सामरिक दृष्टि से काफी अहम हैं. उन्होंने कहा कि उन सभी की नाकाबंदी होनी चाहिए.