राष्ट्रपति  मुग़ल गार्डेन आज से आम आदमी के लिए खुला

 05 Feb 2020  943

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
फूल होते ही हैं इतने अच्छे कि किसी का मन मोह लें और अपनी खुशबू से उसे दीवाना कर दें. आज से राष्ट्रपति भवन में एक से बढ़कर एक फूलों के दर्शन किए जा सकेंगे. राष्ट्रपति भवन में स्थित मुगल गार्डन आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. इसी के साथ आम आदमी 08 मार्च तक मुगल गार्डन में का दीदार कर सकेंगे. मुगल गार्डन में आप गहरे रंग के गुलाबों , सफेद डेजी और ट्यूलिप के खूबसूरत फूल देख सकेंगे. बता दें कि राष्ट्रपति भवन परिसर में स्थित यह शानदार उद्यान हर साल फरवरी में आम जनता के लिए खोला जाता है. इस साल मुगल गार्डन आम जनता के लिए 5 फरवरी से 8 मार्च तक के लिए खोला गया है. इस बार आप करीब 10,000 ट्यूलिप, 138 तरह के गुलाब और 70 तरह के करीब 5000 मौसमी फूलों को यहां देख सकेंगे. अपने दुर्लभ और आकर्षक गुलाबों के लिए प्रसिद्ध इस उद्यान में इस बार मुख्य आकर्षण के केंद्र 'ग्रेस द मोनाको' नामक गुलाब रहेगा. बता दें कि पिछले साल मोनाको के प्रिन्स एल्बर्ट द्वितीय ने उद्यान में इस गुलाब को रोपा था. इस पुष्प प्रदर्शनी में प्रख्यात लोग जैसे पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, मदर टेरेसा, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी, महारानी एलिजाबेथ और पहले भारतीय प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के नाम पर विभिन्न प्रकार के गुलाबों के नाम रखे गए हैं. बता दें कि मुगल गार्डन राजधानी नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन के (नॉर्थ एवेन्यू) के पीछे की तरफ स्थित है. यह गार्डन करीब 13 एकड़ जमीन पर फैला है. इस बगीचे में ट्यूलिप, गुलाब, समेत कई प्रकार के फूल हैं. यह गार्डन पुरानी मुगल शैली के अनुरूप बनाया गया है इसलिए इसका नाम मुगल गार्डन रखा गया है. अगर इसकी खासियत के बारे में कहें तो मुगल गार्डन में लोगों को मुगल विरासत और कला देखने को मिलती है. इस गार्डन को 4 भागों में बांटा गया है. यहां 3000 से अधिक प्रजाति के फूल और पौधे हैं, जिनमें करीब 135 प्रकार के तो सिर्फ गुलाब के ही फूल हैं. यहां स्थित हर्बल गार्डन में अश्वगंधा, ब्राह्मी, लैमन-ग्रास, पांच प्रकार की मिंट, खुशबूदार ऑयल के पेड़-पौधे दिख जाएंगे. इन सबके साथ यहां एक म्यूजिकल गार्डन है, जहां संगीत के साथ फव्वारे चलते हैं. वहीं मुगल गार्डन में एक बोंजाई गार्डन भी है जहां, आपको 50 प्रकार की बोंजाई के पौधे देखने को मिलेंगे.